लेमन येलो शरारा सेट के साथ जैस्मिन ने कुंदन इयररिंग पहनी है। भाई के हल्दी फंक्शन में आप यह शरारा सेट पहनेगी लोगों की नजरें आप पर से हटेंगी नहीं।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया पिंक शरारा सेट
फ्यूशिया कलर फेस्टिव कलर माना जाता है। जैस्मिन ने शरारा पर पेप्लम कुर्ती पहनी है। मिनिमल मेकअप और मैचिंग इयररिंग से लुक कंप्लीट किया जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
बीज सेक्विन शरारा सेट
अगर आप बहन की शादी में अपनी सारी कज़िन बहनों को Fail करना चाहती हैं तो अपने वॉर्डरोब में जैस्मिन का यह शरारा सेट शामिल कर लें। इसके साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट
मेहंदी फंक्शन के लिए यह कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। लाइट मेकअप खुले बालों के साथ जैस्मिन ने छोटी सी बिंदी लगाई है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
मस्टर्ड अनारकली
मस्टर्ड कलर एलिगेंट कलर माना जाता है और अनारकली शाही लिबास। जैस्मिन के इस अनारकली कुर्ता सेट को आप कॉपी कर सकती है जिसके साथ सिल्वर इयररिंग शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
पिंक शरारा सेट
अगर आप सिंपल शरारा ढूंढ रही हैं तो जैस्मिन के इस शरारा सेट को कॉपी कर सकती हैं। बाजार से कपड़ा लेकर टेलर से कहकर इस तरह का शरारा सेट आसानी से बन जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
पिंक अनारकली कुर्ता सेट
भाई की बारात में परी जैसी नजर आना चाहती हैं तो जैस्मिन भसीन का यह हेवी एंब्रायडर्ड पिंक अनारकली कुर्ता सेट वॉर्डरोब में शामिल कर ले। इसके साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी।