पार्टी वियर में सीजलिंग लुक के लिए पहनें Mannara Chopra जैसी 7 Dresses
Hindi

पार्टी वियर में सीजलिंग लुक के लिए पहनें Mannara Chopra जैसी 7 Dresses

बहन प्रियंका चोपड़ा को लेकर सुर्खियों में हैं मन्नारा चोपड़ा
Hindi

बहन प्रियंका चोपड़ा को लेकर सुर्खियों में हैं मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने बिग बॉस 17 में अपनी बहनों  के बारे में बात नहीं। लोग कह रहे हैं कि मेरे रिश्तें उनसे खराब हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। 

Image credits: insta
मन्नारा चोपड़ा की अदाएं और लुक बना देती हैं दीवाना
Hindi

मन्नारा चोपड़ा की अदाएं और लुक बना देती हैं दीवाना

मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा से काफी इंस्पायर्ड हैं। उनके फैशन सेंस से पार्टी वियर ड्रेसेज के लिए टिप्स लिए जा सकते हैं। मन्नारा की कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस खूब जंच रही है। 

Image credits: insta
कटआउट  Sequin ड्रेस में छा जाएगा कहर
Hindi

कटआउट Sequin ड्रेस में छा जाएगा कहर

Evening Party Wear Dress में  मन्नारा चोपड़ा की कट-आउट  Sequin ड्रेस चार चांद लगा सकती है। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट लुक इनहेंस कर रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पार्टी वियर के लिए मन्नारा की पिंक ऑफ-शोल्डर ड्रेस

आप मन्नारा की तरह पार्टी के लिए ऑफ शोल्डर साटन शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। साथ में हाई हील सैंडिल और ब्रेसलेट के साथ लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

Sequin Wrap Jumpsuit में मन्नारा की तरह जमाएं रंग

 पार्टी वियर में Sequin ड्रेस फैशनेबल और सोबर लुक देती है। आप भी मन्नारा की तरह  Sequin Wrap Jumpsuit ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

वी-नेक डीप स्लीवलेस ड्रेस में हॉट मन्नारा

सेक्सी और रिवीलिंग लुक के लिए मन्नारा की ये पार्टी ड्रेस कैरी की जा सकती है। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स और सिल्वर रिंग से लुक कम्प्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में लगेंगी कमाल

अगर आप डे आउट के लिए बाहर जा रही हैं तो क्रॉप ऑफ शोल्डर टॉप से लुक को कम्प्लीट करें। साथ में रेड लिपिस्टिक और फैंसी ईयररिंग्स पहनें। 

Image credits: insta

Tv की अक्षरा जैसी लगेंगी संस्कारी बहु, पहने Hina Khan की साड़ियां

कोई बना बिल्ली,किसी ने पहनी आमलेट ड्रेस,Met Gala का अतरंगी फैशन सेंस

फायदे नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा, जानें क्या है साइड इफेक्ट

गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ जाएगी दोगुनी, खाने में शामिल करें ये 7 फूड