Lifestyle

मुंडे कहेंगे तैनू सूट सूट करा दा-पहन कर तो देखें जैसमीन भसीन से 8 सूट

Image credits: Instagram

पीच अनारकली सूट

सिंपल डिजाइन की अनारकली पहनना चाहती हैं तो जैस्मिन की पीच अनारकली सूट को रीक्रिएट कर सकती हैं। जैस्मिन ने कट वर्क दुपट्टा, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नेवी ब्लू कुर्ता सेट

नेवी ब्लू कुर्ता सेट पर जरी का काम है। जैस्मिन ने जैक्वार्ड दुपट्टा पेयर किया है। बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शरारा सूट

आइवरी ब्लू शरारे के साथ जैस्मिन ने पेप्लम कुर्ती और एंब्रायडर्ड दुपट्टा कैरी किया है। एचडी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instgram

प्लाज़ो सूट

पार्टी वियर सूट पहनना चाहती हैं तो जैस्मिन का नेवी ब्लू सूट कॉपी कर सकती हैं जिस पर जरी का काम है। जैस्मिन ने कुंदन ज्वैलरी, एचडी मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instgram

ग्रीन पाकिस्तानी सूट

ग्रीन कलर के पाकिस्तानी सूट पर थ्रेड और जरी का काम है। जैस्मिन ने जैक्वार्ड दुपट्टा कैरी किया है, मैचिंग झुमकी, बालों में गजरा और पैरों में मोजड़ी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram

फ्यूशिया शरारा सूट

जैस्मिन ने फ्यूशिया शरारा सूट पहना है जिस पर एंब्रायडर्ड पेप्लम कुर्ती कैरी किया है।  खुले बाल और मैचिंग इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

थ्रेड एंब्रायडर्ड सूट

नेवी ब्लू कुर्ता सेट पर थ्रेड और जरी का काम है। जैस्मिन ने खुले बाल, ड्रॉप इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मिलेंगे चिकनी चमेली से कॉम्प्लिमेंट,जब पहनेंगी कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

सांवली रंगत पर उतरेगा नूर, पहन कर देखें पॉलोमी दास सी 8 साड़ी

सास करेंगी दुलार, ननद जाएगी बलिहारी- पहनकर तो देखें हिना खान सी 8 साड़ी

ब्रेस्ट कैंसर से होना है Worry या नहीं, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ