Hindi

स्टनिंग से लेकर बॉसी लुक तक,Taapsee Pannu की Dress बना देंगी आपको खास

Hindi

पफ स्लीव्स ड्रेस

अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना है तो पफ स्लीव वाला शॉर्ट ड्रेस लिया जा सकता है। ऐसे ड्रेस को रिवीलिंग लुक पसंद करने वाली गर्ल्स ही खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट हाई स्लिट ड्रेस

तापसी पन्नू ने फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। ऐसे ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप 2000 रु की कीमत में लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ ड्रेस

प्रिंटेंड ड्रेस में तापसी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। सिल्क फैब्रिक वाले इस ड्रेस को कॉटटेल पार्टी से लेकर खास ओकेजन में वियर किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड ब्लैक ग्रे ड्रेस

हाई हील और स्ट्राइप्ड ब्लैक ग्रे ड्रेस तापसी के बेस्ट लुक में से एक है। आप भी हूप्स के साथ ऐसा ड्रेस पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रेप सीक्वेन ड्रेस

सीक्वेन पिंक बॉडीकॉन ड्रेस के लिए पार्टी वियर के लिए चुनी जा सकती है। तापसी पन्नू ने लुक को खास बनाने के लिए स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन पैंट ब्लेजर

ऑफिस लुक के लिए तापसी पन्नू का ऑलिव ग्रीन पैंट ब्लेजर बेस्ट ऑप्शन है। आप तापसी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

Image credits: instagram

हरियाली तीज 2024 पर जेठानी को है जलाना तो पहने 8 Latest Blouse Design

शराब ही नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जहर हैं ये चीजें

नई दुल्हन की तरह इतराएंगी आप, Try करें 8 गोटा पट्टी दुपट्टा Design

भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings