Hindi

हरियाली तीज 2024 पर जेठानी को है जलाना तो पहने 8 Latest Blouse Design

Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

हरियाली तीज पर मलाइका अरोड़ा जैसा राउंड नेक ब्लाउज सिलवाएं। जहां क्लीवेज को कटआउट लुक दिया है। वहीं नेक पर क्रॉस नेट की कढ़ाई है। टेलर भैया ऐसी डिजाइन आराम से सिल देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर सीक्वेन लहंगे के साथ एली का स्लीवकट ब्लाउज सेसी लग रहा है। जहां डबल स्ट्रिप दी गई हैं। उन्होंने टू लेयर नेकलेस संग लुक पूरा किया है। तीज पर ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

रिलीविंग ब्लाउज पसंद हैं तो सोफिया अंसारी के हॉल्टर नेक ब्लाउज को चुने जहां नेक को कुछ ज्यादा ही डीप रखा गया है। आप इसे नेटेड पैर्टन पर नो क्लीवेज लाइन में सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

बलून स्लीव ब्लाउज हर साड़ी के साथ खिलता है। वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर होना चाहिए। अगर सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं तो तीज 2024 पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पान डिजाइन ब्लाउज

 सिंपल-सोबर लुक के लिए शनाया कपूर के पान डिजाइन ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये परफेक्ट लुक देने के साथ फिटिंग भी अच्छी देता है। टेलर से 500 रुपए में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

हरियाली तीज पर आप स्टोनवर्क साड़ी के साथ वन स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज भी चुन सकती हैं जो गॉर्जियस लुक देने के लिए बेस्ट है। रेडीमेड सीक्वेन पैर्टन पर ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

हरियाली तीज पर ट्रेडिशनल संग फैशन का तड़का लगना है तो कृति खरबंदा का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें जहां क्लीवेज डीप रखा है। उन्होंने पोल्की हार के साथ साड़ी टीमअप की है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज डिजाइन

पर्ल ब्लाउज पार्टी से लेकर पूजा फंक्शन के लिए अच्छी च्वाइज है। बाजार में पर्ल वर्क पर कई तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। जिसे आप लहंगा-साड़ी वियर कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: Instagram

शराब ही नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जहर हैं ये चीजें

नई दुल्हन की तरह इतराएंगी आप, Try करें 8 गोटा पट्टी दुपट्टा Design

भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद