आम तौर पर महिलाएं तैयार हो जाती हैं ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज़ रहती हैं। ऐसे में आप जेनिफर विंगेट के ज्वेलरी कलेक्शन से आईडिया ले सकती हैं।
lifestyle Feb 11 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
अमेरिकन डायमंड सेट
अगर आप साड़ी का लहंगा पहन रही है और उसमें सिल्वर का काम है तो जेनिफर की यह जूलरी एकदम परफेक्ट रहेगी। लोकल बाजार में इस तरह की ज्वेलरी 1500 से ₹2000 तक अवेलेबल होती है।
Image credits: our own
Hindi
मीनाकारी स्टड्स
अगर आप हल्की-फुल्की साड़ी पहन रही है या कॉटन साड़ी पहन रही है तो जूड़े के साथ जेनिफर के यह मीनाकारी वाले स्टड्स कैरी कर सकती हैं स्कूल लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग
ऑफिस में कोई फंक्शन है या शॉपिंग करने जा रही हैं तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी कर सकती हैं। इन दिनों यह ट्रेंड में है और किसी भी ज्वेलरी शॉप पर आसानी से सौ रुपए तक मिल जाती है।
Image credits: our own
Hindi
कुंदन सेट
कुंदन की ज्वेलरी सदाबहार कही जाती है इसे आप सूट साड़ी लहंगा किसी भी अटायर के साथ पर कर सकती हैं। ऑनलाइन एप पर पूरा ज्वेलरी का सेट आसानी से 1500 तक मिल जाएगा
Image credits: our own
Hindi
अमेरिकन डायमंड ड्रॉप डाउन इयरिंग
आमतौर पर यह इयररिंग वेस्टर्न अटायर के साथ शानदार लगते हैं तो अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रहे हैं तो इस ड्राप डाउन इयररिंग को बिना सोचे हुए कैरी करें।
Image credits: our own
Hindi
स्टोन रिंग
अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही है, पिकनिक मनाने जा रही हैं, तो जेनिफर की यह स्टोन की रिंग पहन सकती हैं इस तरह की रिंग किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर ₹100 तक आसानी से मिल जाएगी
Image credits: our own
Hindi
स्टोन एंड पर्ल इयररिंग
जेनिफर ने स्टोन और पर्ल की ड्रॉप डाउन हैवी इयररिंग पहनी है ।अगर आप सूट पहन रही हैं तो उसके साथ यह इयररिंग बहुत ही शानदार लगेगी।