35+ में भी लगेंगी Hot ,फॉलो करें Kriti Sanon का डाइट प्लान
Hindi

35+ में भी लगेंगी Hot ,फॉलो करें Kriti Sanon का डाइट प्लान

चर्चा में कृति सेनन की फिल्म
Hindi

चर्चा में कृति सेनन की फिल्म

कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। फिल्म में कृति का ग्रेसफुल अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
 

Image credits: kriti sanon Instagram
कृति सेनन के ग्रेस का राज
Hindi

कृति सेनन के ग्रेस का राज

कृति सेनन ने फिल्म के रिलीज होने से पहले जमकर प्रमोशन किया था। यहां तक एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह ग्रेसफुल दिखने के लिए मेकअप प्रोडक्ट नहीं डाइट पर फोकस करती हैं।
 

Image credits: insta
योग से दिन की शुरुआत
Hindi

योग से दिन की शुरुआत

कृति सेनन फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करना नहीं भूलती। वह हाई इंटेसिटी के वर्कआउट के लिए कार कॉर्डियो और वेटलिफ्टिंग करना पसंद करती है।
 

Image credits: insta
Hindi

एक्सरसाइज के साथ हैवी ब्रेकफास्ट

एक्सरसाइज के बाद कृति हैवी ब्रेकफास्ट लेती हैं। वह अंडे के साथ ब्राउन ब्रेड या ओट्स लेना पसंद करती है। नहीं तो वह फ्रूट्स सलाद भी खाती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लंच में चिकन जरूरी

कृति सेनन चिकन लवर हैं। वह रोज ग्रिल्ड चिकन के साथ ब्राउन राइस और दो रोटी खाती हैं। कभी-कभी वह चिकन की जगह फिश करी खाना पसंद करती हैं।
 

Image credits: insta
Hindi

लंच के बाद ग्रीन टी

लंच के बाद कभी-कभी कृति ग्रीन टी लेना पसंद करती है। इसके साथ ही वह नॉर्मल वॉटर की जगह डिटॉक्स वॉटर पीती हैं जो उन्हें हाइड्रेट रखने में हेल्प करता है।

Image credits: insta
Hindi

डिनर में लाइट खाना

डिनर में कृति दाल खाना पसंद करती हैं। वह दाल,सब्जी और दो रोटी लेती है या फिर ब्रोकली वेजीटेबल सूप लेती हैं जो लो कार्ब्स होने के साथ फायदेमंद होता है।
 

Image credits: insta

Valentine's Day पर चमक उठेगी स्किन,लगाएं Janhvi Kapoor के Face Mask

होली मनेगी यादगार ! March में प्लान करें इस देश की Trip

पति कहेंगे बाबू शोना ! जब पहनकर निकलेंगी कियारा आडवाणी के लहंगे 

बसंत पंचमी पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Sonam Bajwa के 10 सूट