बेमिसाल खूबसूरती, हॉर्स राइडिंग का शौक, ऐसी हैं ज्योतिरादित्य की बेटी
Image credits: Social media
ज्योतिरादित्य सिंधिया की खूबसूरत बेटी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी प्रियदर्शिनी राजे से हुई थी। उनकी एक बेटी अनन्या राजे सिंधिया और एक बेटा प्रिंसेज महाआर्यमन है।
Image credits: Social media
बचपन से अनन्या को हॉर्स राइडिंग का शौक
अनन्या राजे सिंधिया राजघराने से ताल्लुख रखती हैं। उनके अंदर राजघराने जैसे शौक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या ने 8 साल की उम्र में ही हॉर्स राइडिंग सीख ली थी।
Image credits: Social media
दुनिया के फेमस गाला में जा चुकी हैं अनन्या
अनन्या राजे सिंधिया साल 2018 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड फेमस गाला शो le ball में खूबसूरत गाउन में नज़र आ चुकी हैं। साथ में उनके भाई महाआर्यमन ने भी शो में हिस्सा लिया था।
Image credits: Social media
डिजाइन ड्रेस बनाने में अनन्या ने की थी हेल्प
एक मैग्जीन इंटरव्यू में अनन्या ने बताया था कि 16 साल की उम्र में इंडो-फ्रेंच लेबल की ड्रेस प्रोसेस में पार्टिसिपेट किया था। ड्रेस में माइक्रोस्कोपिक बटरफ्लाई लुक दिख रहा था।
Image credits: Social media
दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई
22 साल की अनन्या राजे सिंधिया ने दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्हें फाइन आर्ट और ग्राफिक्स डिजाइनिंग का भी शौक है।
Image credits: Social media
पिता की तरह है राजनीति में दिलचस्पी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही बेटी अनन्या राजे सिंधिया को राजनीति से लगाव है। पिता के साथ उन्हें राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेना अच्छा लगता है।
Image credits: Social media
अनन्या के पुरखों का जय विलास महल है हजार करोड़ों में
अनन्या राजे सिंधिया बेहद लैविश लाइफ जीती है। सिंधिया फैमिली का 19वीं शताब्दी का जय विलास महल 4000 करोड़ कीमत का है।