Lifestyle
सैफ अली खान का शानदार पटौदी पैलेस किसी राजमहल से कम नहीं है। यह पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम जिले में है और इसे सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था।
पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 150 कमरे हैं। इसमें से 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, 7 बिलियर्ड रूम के साथ ड्राइंग और डाइनिंग रूम है।
1935 में पटौदी पैलेस को रॉबर्ट टोर रसेल ने ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज की मदद से डिजाइन किया था। पैलेस के इंटीरियर में इंडियन और इस्लामिक थीम देखने को मिलती है।
पटौदी पैलेस में कई एंटीक्स चीजें भी मौजूद हैं।महंगी पेंटिंग,शाही फर्नीचर के अलावा यहा गैरेज, घोड़ों के अस्तबल और कई बड़े-बड़े ग्राउंड भी हैं।
सैफ को ये महल विरासत में मिला था लेकिन मंसूर पटौदी की मौत के बाद पैलेस को नीमराना होटल को किराए पर दे दिया था। सैफ ने जब महल वापस लेने की कोशिश की तो बदले में बड़ी रकम मांगी गई।
इसी पैलेस में सैफ के पिता और उनके दादा दादी की कब्र भी है जिस पर अक्सर परिवार के लोग जाकर दुआ और फातिहा पढ़ते हैं।
सैफ अली खान हर साल मुंबई से पटौदी पैलेस जाते हैं। करीना के वीडियो में अक्सर पटौदी पैलेस की झलक देखने को मिलती है। सैफ अली खान ने दोबारा इस महल का अपने रिनोवेशन कराया है।