Lifestyle

150 कमरे,10 एकड़ की जायदाद, 800 करोड़ के पटौदी पैलेस की बेगम हैं Kareena

Image credits: our own

नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं सैफ

सैफ अली खान का शानदार पटौदी पैलेस  किसी राजमहल से कम नहीं है।  यह पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम जिले में है और इसे सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था। 

Image credits: our own

पटौदी पैलेस में 150 आलीशान कमरे हैं

 

पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 150 कमरे हैं। इसमें से 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, 7 बिलियर्ड रूम के साथ ड्राइंग और डाइनिंग रूम है। 

Image credits: our own

ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट ने डिज़ाइन किया था पैलेस

1935 में पटौदी पैलेस को  रॉबर्ट टोर रसेल ने ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज की मदद से डिजाइन किया था। पैलेस के इंटीरियर में इंडियन और इस्लामिक थीम देखने को मिलती है।

Image credits: our own

कई एंटीक्स चीजें मौजूद है पैलेस में

पटौदी पैलेस  में कई एंटीक्स चीजें भी मौजूद हैं।महंगी पेंटिंग,शाही फर्नीचर के अलावा यहा गैरेज, घोड़ों के अस्तबल और कई बड़े-बड़े ग्राउंड भी हैं।

Image credits: our own

दोबारा पैसा देकर हासिल किया विरासत

सैफ को ये महल विरासत में मिला था लेकिन मंसूर पटौदी की मौत के बाद पैलेस को नीमराना होटल को किराए पर दे दिया था। सैफ ने जब महल वापस लेने की कोशिश की तो बदले में बड़ी रकम मांगी गई।

Image credits: our own

पैलेस में है पिता की कब्र

इसी पैलेस में सैफ के पिता और  उनके दादा दादी की कब्र भी है जिस पर अक्सर परिवार के लोग जाकर दुआ और फातिहा पढ़ते हैं।

Image credits: our own

सैफ ने कराया पैलेस का रिनोवेशन

सैफ अली खान हर साल मुंबई से पटौदी पैलेस जाते हैं। करीना के वीडियो में अक्सर पटौदी पैलेस की झलक देखने को मिलती है। सैफ अली खान ने दोबारा इस महल का अपने रिनोवेशन कराया है। 

 

Image credits: our own

एंटीलिया में मुकेश अंबानी का सीक्रेट रूम ! इस वजह से है बेहद खास

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तरह राजघराने से हैं ये खूबसूरत महिलाएं

बन्नो की सहेली लगेगी पटाखा, पहनें Katrina Kaif से 8 लहंगे

Cannes 2024 में दिखने वाली Kiara Advani के 8 ब्लाउज देंगे Diva सा Look