Hindi

बज जाएगी दिलों में घंटी! चुनें कांटा गर्ल Shefali Jariwala सी 8 Dress

Hindi

स्ट्राइप्ड हाई थाई स्लिट ड्रेस

खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आपको सिंपल ड्रेस चुनने के बजाय फैंसी स्ट्राइप्ड ड्रेस कैरी करनी चाहिए। ऐसी ड्रेस में आपको बेहद हॉट लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

फैंसी लुक पाना  चाहती हैं तो पार्टी वियर के लिए वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेस साटन या फिर सिल्क फैब्रिक में अच्छी लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक फ्लोरल ड्रेस

अगर टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो शेफाली के जैसे हॉल्टरनेक ड्रेस हूप्स के साथ पेयर कर आप बिंदास दिख सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट व्हाइट ड्रेस

शेफाली जरीवाला ने कटआउट व्हाइट ड्रेस पहन खुद को हसीन लुक दिया है। आपको ऐसी ड्रेस आसानी से ऑनलाइन 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट ग्रीन मिनी ड्रेस

पूल पार्टी के लिए जा रही हैं तो शेफाली की नेट ग्रीन मिनी ड्रेस बेस्ट चॉइज है। आप अपने पसंद के कलर चुन ड्रेस को ज्यादा फैशनेबल बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस लॉन्ग गाउन

अगर आपने भी शेफली की तरह बैक में टैटू बनवाया है तो उसे फ्लॉन्ट करना न भूलें। आप घेरदार बैकलेस लॉन्ग गाउन पहन पार्टी में बला खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: instagram

क्लासिक लुक की होगी तारीफ, Try करें Ananya Panday सी 8 चुनिंदा Saree

रक्षाबंधन पर हीरोइन जैसी दिखेंगी आप,चुने Vidya Balan सी 8 साड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास

किसी का ओवरमेकअप तो कहीं डिसेंट Style,देखें सेलेब्स के Best-Worst Look