सहेलियों को चुभ जाएंगे कांटे, पहनें Shefali Jariwala के Summer outfits
lifestyle Apr 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
बोल्ड और सेक्सी शेफाली जरीवाला के आउटफिट्स हैं Adorable
मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली को लोग कांटा लगा गर्ल के रूप में जानते हैं। सोशल मीडिया में शेफाली की एक से बढ़कर एक फोटोज वायरल होती हैं। जानते हैं शेफाली के summer outfits के बारे में।
Image credits: insta
Hindi
गर्मियों में शेफाली जरीवाला की तरह वियर करें off शोल्डर आउटफिट
व्हाइट कलर के कपड़े गर्मियों में राहत देने के साथ ही लुक को सेक्सी बनाते हैं। आप भी अपने वार्डरोब में ऑफशोल्डर ड्रेस सजा सकती हैं। साथ में मिनिमल फैंसी चेन लुक को इनहेंस करेगा।
Image credits: insta
Hindi
बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में दिखेंगी हूर की परी
गर्मियों में ऐसा लुक देखकर तो कोई भी फिदा हो जाए। बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में डिजिटल प्रिंट बहुत प्यारा लगता है। आप 800 रूपये में ऐसी ड्रेस ऑनलाइन ले सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गर्मियों में शिफॉन की साड़ी जमा देगी रंग
शेफाली जरीवाला का साड़ी लुक किसी भी लड़की पर खूब फबेगा। ब्लू प्रिंट साड़ी के साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है। कानों में स्टड्स भी सुंदर लग रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर डेनिम ड्रेस का फैशन गर्मियों में रहता है इन
अगर आपको डेनिम ड्रेस पसंद है तो शेफाली के इस लुक से आप जरूर आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गर्मियों में शेफाली की तरह पहनें रिवीलिंग ड्रेस
नेकलाइन स्लीवलेस Mini Dress गर्मियों में लुक को स्टाइलिश बना देता है। आप ऐसी ड्रेस ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
Beach Bikini Coverup Dress में लगेंगी हॉट
अगर आप पूल या बीच में जा रही हैं तो शेफाली जरीवाला की तरह Bikini Coverup Dress पहनें। आप इसमें फ्लोरल या डिजिटल प्रिंट चूज कर सकती हैं।