Lifestyle

10K साड़ी,750 सैंडल,800KG चांदी,ये थी देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस

Image credits: social media

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस

जब भी सबसे अमीर एक्ट्रेस की बात आती है तो प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण-कटरीना कैफ का नाम आता है लेकिन एक हीरोइन ऐसी भी थी इसकी संपत्ति के आगे इनमें से कोई नहीं टिकता है। 

Image credits: social media

900 करोड़ की मालकिन थी ये हसीना

बॉलीवुड से साउथ एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस भले दुनिया में ना हो पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें वह 900 करोड़ की मालकिन थीं। जिसके आगे आज की एक्ट्रेस भी कही नहीं है। 

Image credits: social media

जयललिता थीं इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस

70 के दशक के दशक में जयललिता बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं। उनका करियर पीक पर था। उनकी नेट वर्थ 900 करोड़ थी जबकि प्रियंका-दीपिका 500-560 करोड़ की मालिक हैं। 

 

 

Image credits: social media

30 साल की उम्र में राजनीति में रखा कदम

जयललिता ने फिल्मी दुनिया को छोड़ते हुए 30 साल की उम्र में पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी। 1980 में वह राजनीति से जुड़ी। पॉपुलैरिटी के कारण लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। 

Image credits: social media

वक्त के साथ बढ़ा जयललिता का रुतबा

समय के साथ राजनीति में जयललिता का रुतबा भी बढ़ता गया और लोग उन्हें अम्मा कहकर पुकारने लगे। रिपोर्टस की मानें तो 1997 में अधिकारियों ने जयललिता के चेन्नई वाले घर पर छापा मारा था। 

Image credits: social media

जयललिता के पास अकूत संपत्ति

छापे के बाद जयललिता के अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ। उनके घर से 10,500 साड़ी,750 जोड़ी जूते,91 घड़ियाँ, 800 किलो चाँदी और 28 किलो सोना मिला था। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था।

Image credits: social media

2016 में फिर मिली संपत्ति

1997 के बाद 2016 में जयललिता पर फिर शिकंजा कसा गया। तब उनके पास से1250 किलोग्राम चांदी और 21 किलोग्राम सोना मिला था हालांकि वह दिसंबर 2016 में दुनिया को अलविदा कह गई थीं। 

Image credits: social media

सावधान! वेट लॉस के लिए अगर छोड़ा रोटी-चावल तो हालत हो जाएगी पतली

1K में हो जाएगा काम,वॉर्डरोब में शामिल करें ये Blouse Designs

लड़कियां कहेंगी Hi Handsome जब Varun Dhawan की तरह कैरी करेंगे outfits

खाने में No मसाला No Sweet, 51 में Sachin Tendulkar की फिटनेस का राज