Lifestyle
काजल ने प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी पहना है। खुले बाल न्यूड मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
काजल ने पीली ऑर्गेंजा साड़ी पहना है। कॉपर ज्वेलरी, बालों का जूड़ा और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
शादी ब्याह में पहनने के लिए काजल की एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी कॉपी कर सकती हैं। काजल ने यहां हेवी चोकर, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
ब्लैक कलर की साड़ी पर हेवी एम्ब्रोइडरी है। काजल ने डीप वी नेक ब्लाउज पेयर किया है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
रेड साड़ी पर थ्रेड और मुकेश वर्क है। काजल ने मरून लिपस्टिक, खुले बाल और स्टोन इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
ऑर्गेंजा साड़ी का बॉर्डर रफल है। काजल ने एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज , मोतियों की ज्वेलरी और खुले बाल से लुक कम्प्लीट किया है।
काजल ने फ्यूशिया पिंक स्ट्राइप साड़ी पहना है। हेवी चोकर, बालों की पोनीटेल और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है।
शादी के बाद पहने कियारा आडवाणी सी 8 साड़ी , पतिदेव हो जाएंगे लट्टू
सर से पांव तक लगेंगी रॉयल प्रिंसेस, पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी
बिन AC गर्मियों में रहेंगी कूल, जब पहनेंगी शिवांगी जोशी से 8 कॉटन सूट
असली सोना भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा सी 8 साड़ी