शादी के बाद पहने कियारा आडवाणी सी 8 साड़ी , पतिदेव हो जाएंगे लट्टू
Image credits: Instagram
व्हाइट साड़ी
कियारा ने व्हाइट साड़ी पर ट्यूब ब्लाउज पहना है। डायमंड झुमकी खुले बाल और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
रफल साड़ी
कियारा ने यहां सीक्वेंस की रफल साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है। रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
फ्यूशिया पिंक साड़ी
फ्यूशिया कलर फेस्टिव कलर माना जाता है। कियारा की साड़ी के आंचल पर टैसल लगा हुआ है। कुंदन ज्वैलरी और बालों का बन बनकर कियारा ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन साड़ी
नाइट इवेंट के लिए अगर आप गॉडी आउटफिट तलाश रही है तो कियारा की इस गोल्डन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ कियारा ने स्मोकी आई मेकअप किया है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
फ्यूशिया साड़ी
प्लेन फ्यूशिया साड़ी के साथ कियारा ने व्हाइट ब्लाउज कैरी किया है। ग्रीन झुमकी बालों की पोनीटेल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी
ग्रीन कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर चिकनकारी का काम है। कियारा ने फ्लोरल ब्लाउज पेयर किया है। कानों में झुमकी, बालों का बन बनकर लुक कंप्लीट किया है।