Lifestyle

Artificial Jewellery चमकेंगी रियल से ज्यादा, बस अपनाएं ये तरीके

Image credits: social media

ज्वेलरी को रखें सूखें स्थान में

आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें सूखे स्थान में रखना चाहिए। आप ज्वेलरी बॉक्स में ज्वेलरी को सुरक्षित रखें।
 

Image credits: social media

सीधी धूप से बचाएं

तेज धूप में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का रंग उड़ने लगता है। लंबे समय तक ज्वेलरी को धूप में ना रखें। आप रोजाना के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी का इस्तेमाल न करें। 

Image credits: social media

समय-समय पर करा सकती हैं पॉलिशिंग

अगर आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का रंग हल्का पड़ गया है तो उन्हें चमकाने के लिए आप पॉलिशिंग भी करवा सकती हैं। ऐसा करने से ज्वेलरी फिर से चमक जाएगी।

Image credits: social media

परफ्यूम, हेयर स्प्रे से रखें दूर

परफ्यूम और हेयर स्प्रे जैसे कैमिकल आपकी आर्टिफिशयल ज्वेलरी का रंग उड़ा सकते हैं। आप जब भी मेकअप कर लें, उसके बाद ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: social media

बारिश और पानी से बचाएं ज्वेलरी

बारिश का पानी हो या फिर नमी, आपको अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को इन सबसे बचाना चाहिए। हो सके तो बारिश या नहाते समय आर्टिफिशियल ज्वेलरी न पहनें। 

Image credits: social media

मुलायम कपड़े से पोछकर रखें ज्वेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनने के बाद उन्हें मुलायम कपड़े से पोछ कर ही रखें। ऐसा करने से ज्वेलरी का रंग डल नहीं पड़ेगा। 

Image credits: social media

गलती से खीर में चीनी हो गई ज्यादा,बस इन ट्रिक्स की मदद से करें कम

दिल में बजेगी गिटार जब राखी पर पहनेंगी Nithya Menen से आउटफिट

माइंडफुल ईटिंग से खुद को रखते है Fit, Best साउथ एक्टर Rishabh Shetty

राखी पर दिखेंगी ब्यूटी क्वीन, चुनें Surbhi Chandna सी 10 साड़ी-ब्लाउज