Lifestyle

21 बरस की होने वाली Nysa Devgan के outfits देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

Image credits: insta

एक्ट्रेस काजोल की बेटी निसा के outfits हैं गॉर्जियस

एक्ट्रेस काजोल की बेटी Nysa Devgan 20 अप्रैल को 21 साल की हो जाएंगी। बेहद खूबसूरत निसा पहले से काफी बदल चुकी हैं। Manish Malhotra की डिजाइनर ड्रेस निसा पर खूब खिल रही है।

Image credits: insta

ट्रेडीशनल आउटफिट्स में बेहद हॉट लगती हैं Nysa Devgan

निसा देवगन एथनिक वियर में बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके लहंगे हो या फिर वेस्टर्न लुक, फैंस को बेहद पसंद आते हैं। 

Image credits: insta

Gen Z की पसंद बन चुकी हैं Nysa Devgan

अगर आपने कभी मोटी भौहों वाली छोटी सी निसा देवगन को देखा होगा तो रीसेंट तस्वीरों को देखकर आप धोखा खा सकते हैं। मिनी स्कर्ट में निसा का लुक किसी डॉल से कम नहीं लग रहा है। 

Image credits: insta

Nysa Devgan को रिवीलिंग ड्रेस से नहीं है परहेज

Nysa Devgan का लुक कुछ सालों में बहुत बदल चुका है। सीक्वेन लहंगे में निसा का रिवीलिंग ब्लाउज उन्हें सेक्सी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

चर्चे में रहते हैं Nysa Devgan के पार्टी लुक

भले ही निसा देवगन ने अब तक बॉलीवुड में इंट्री न की हो लेकिन उनके लुक्स के चर्चे हमेशा रहते हैं। पार्टी लुक की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती हैं। 

Image credits: insta

सीक्वेन लहंगे से है निसा देवगन को प्यार

 निसा देवगन के सोशल मीडिया में आपको बहुत से लहंगा वियर किए फोटो मिल जाएंगे। इस बात से साबित होता है कि निसा को डिजाइनर लहंगा और रिवीलिंग चोली काफी पसंद है। 

Image credits: insta

सीक्वेन और एम्ब्रॉइडरी वर्क निसा के फेवरेट

निसा देवगन की खूबसूरती में एम्ब्रॉइडरी वर्क वाले लहंगे चार चांद लगा देते हैं। आप भी निसा देवगन के लुक को रिक्रिएट कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: insta

खाने से लग्जरी कारों तक,कुछ ऐसे शौक रखते हैं Mukesh Ambani

जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..

फिर से इश्क कर बैठेंगे पतिदेव,वियर करें Divyanka Tripathi के Blouse

Alcohol सहित ये चीजें बरबाद कर देती हैं Liver, तुरंत बनाएं दूरी