Lifestyle

Alcohol सहित ये चीजें बरबाद कर देती हैं Liver, तुरंत बनाएं दूरी

Image credits: social media

कहीं Fried Foods के दीवाने तो नहीं हैं आप

लिवर के लिए Fried Foods का सेवन घातक हो सकता है। daily calories में सैचुरेटेड फैट 10% से कम होना चाहिए। 

Image credits: social media

लिवर डैमेज कर सकता है Processed Meats

फ्राइड फूड्स की तरह ही प्रोसेस्ड मीट भी लिवर के लिए अच्छा नहीं होता है। इनसे हाई सैचुरेटेड फैट होता है। इससे nonalcoholic fatty liver disease की समस्या हो सकती है। 

Image credits: social media

Alcohol बरबाद कर देती है लिवर

लिवर की जानलेवा बीमारी सिरोसिस (cirrhosis) शराब के अधिक सेवन से होती है। अगर आप शराब का अधिक सेवन कर रहे हैं तो इसे आज ही छोड़ दें। 

Image credits: social media

ज्यादा Soda लिवर के लिए घातक

स्टडी में ये बात सामने आई है कि fructose-sweetened beverages का ज्यादा सेवन लिवर में फैट जमा कर देता है। बेहतर होगा कि आप सोडा युक्त ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन न करें। 

Image credits: social media

लिवर को नुकसान पहुंचाता है ज्यादा नमक

नमक का ज्यादा सेवन करने से हाई बीपी की समस्या हो जाती है। हाई बीपी सीधे लिवर को नुकसान  पहुंचाती है। सोडियम की ज्यादा मात्रा लिवर को नुकसान पहुंचाती है। 

Image credits: social media

White Bread भी लिवर हेल्थ के लिए है खतरनाक

मैदे से बनी ब्रेड में फाइबर कम या न के बराबर होता है। अक्सर लोग ब्रेकफास्ट में व्हाइट ब्रेड खाते हैं लेकिन ये लिवर को नुकसान पहुंचाती है।

Image credits: social media

लिवर को हेल्दी बनाने के लिए खाएं ये फूड्स

लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए आप रोजाना Citrus Fruits, बेरीज,  Fatty Fish, Avocado, हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं। रोजाना ग्रीन टी का सेवन भी लिवर के लिए अच्छा होता है। 

Image credits: social media
Find Next One