19 अप्रैल को देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। अंबानी फैमिली लग्जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहती है लेकिन आज मुकेश अंबानी के शौक के बारे में जानेंगे।
मुकेश अंबानी इतने बड़े बिजनेसमैन होकर भी जड़ों से जुड़े हुए हैं। वह मां कोकिलाबेन का आशीर्वाद लिए बिना घर से नहीं निकलते हैं। इंटरनेशनल ट्रिप वह वीडियो कॉल पर मां से बात करते हैं।
नीता अंबानी की तरह मुकेश अंबानी भी सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं। वह सुबह 5 बठे जाते हैं। इसी मेहनत का नतीजा है कि वह आज एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
दुनिया के बड़े-बड़े होटलों के खाने का स्वाद चख चुके मुकेश अंबानी प्योर वेजेटेरियन हैं। वह ना तो मटन-चिकन खाते हैं और ना ही शराब का सेवन करते हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाता हैं।
वहीं मुकेश अंबानी काम के साथ परिवार को भी पूरी अहमियत देते हैं। हफ्ते भर बिजी रहने पर रविवार को वक्त परिवार के साथ बिताते हैं। खाली समय में वह पोती-पोतियों संग खेलना पसंद करते हैं।
मुकेश अंबानी कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं की वह बिना नीता अंबानी को डेली रुटीन बताए बिना नहीं सो सकते,जबतक पूरी दिन की टाइमलाइन नहीं शेयर लेते उन्हें नींद नहीं आती।
मुकेश अंबानी हमेशा सिंपल कपड़ों में दिखते हैं उन्हें जूलरी का भी शौक नहीं है लेकिन वह महंगी गाड़ियों से चलना पसंद करते हैं। उनके पास बुलेटप्रूफ BMW,बेंटले जैसी महंगी गाड़ियां हैं।