जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..
lifestyle Apr 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
धीरूभाई अंबानी ने पसंद की थी मुकेश अंबानी की दुल्हनिया
देश की सबसे बेहतरीन जोड़ी मुकेश अंबानी और नीता की शादी लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज थी। धीरूभाई अंबानी ने नीता को स्कूल डांस शो के दौरान पहली बार देखा था।
Image credits: social media
Hindi
मुकेश अंबानी के घरवालों को खूब पसंद आ गईं थी नीता
धीरूभाई को नीता अंबानी पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं। फिर बाद में मुकेश अंबानी ने भी पिता की पसंद पर मोहर लगा दी। लेकिन नीता अंबानी ने शादी के लिए हां नहीं कही थी।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी से पहली नजर में ही मकेश को हो गया था प्यार
शादी से पहले ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आपस में मिलने लगे थे। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया था कि नीता के लिए मुकेश कुछ भी करने के लिए तैयार थे।
Image credits: social media
Hindi
जब लग्जरी कार छोड़ मुकेश अंबानी बैठ गए थे बस में
एक बार नीता अंबानी ने मुकेश को बस में सफर करने के लिए कहा। मुकेश मान गए और अपनी लग्जरी कार छोड़ बस में घूमें। सुनकर ये बात वाकई फिल्मी लगती है लेकिन ये सच है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रैफिक के बीच में मुकेश अंबानी ने नीता को किया था प्रपोज
मुकेश अंबानी ने बेहद फिल्मी अंदाज में नीता अंबानी को प्रपोज किया था। मीडिया खबरों की माने तो बीच ट्रेफिक में मुकेश ने कार के अंदर नीता को प्रपोज किया था।
Image credits: social media
Hindi
जाम बढ़ गया लेकिन नहीं चलाई थी मुकेश अंबानी ने गाड़ी
प्रपोज करने के बाद जब नीता अंबानी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया तो मुकेश भी इंतजार करते रहे। ट्रेफिक खुल गया और जाम लगने लगा। मुकेश ने कहा कि जब तक जवाब नहीं दोगी कार नहीं चलेगी।
Image credits: social media
Hindi
रोमांटिक अंदाज में नीता अंबानी ने की थी हां
नीता अंबानी को मुकेश का ये अंदाज पसंद आया। उन्होंने कुछ देर बाद कहा यस.. आई विल.. मुकेश और नीता अंबानी की शादी बेहद धूम-धाम से हुई थी।