जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..
Hindi

जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..

धीरूभाई अंबानी ने पसंद की थी मुकेश अंबानी की दुल्हनिया
Hindi

धीरूभाई अंबानी ने पसंद की थी मुकेश अंबानी की दुल्हनिया

देश की सबसे बेहतरीन जोड़ी मुकेश अंबानी और नीता की शादी लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज थी। धीरूभाई अंबानी ने नीता को स्कूल डांस शो के दौरान पहली बार देखा था।

Image credits: social media
मुकेश अंबानी के घरवालों को खूब पसंद आ गईं थी नीता
Hindi

मुकेश अंबानी के घरवालों को खूब पसंद आ गईं थी नीता

धीरूभाई को नीता अंबानी पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं। फिर बाद में मुकेश अंबानी ने भी पिता की पसंद पर मोहर लगा दी। लेकिन नीता अंबानी ने शादी के लिए हां नहीं कही थी। 

Image credits: social media
नीता अंबानी से पहली नजर में ही मकेश को हो गया था प्यार
Hindi

नीता अंबानी से पहली नजर में ही मकेश को हो गया था प्यार

शादी से पहले ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आपस में मिलने लगे थे। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया था कि नीता के लिए मुकेश कुछ भी करने के लिए तैयार थे।

Image credits: social media
Hindi

जब लग्जरी कार छोड़ मुकेश अंबानी बैठ गए थे बस में

एक बार नीता अंबानी ने मुकेश को बस में सफर करने के लिए कहा। मुकेश मान गए और अपनी लग्जरी कार छोड़ बस में घूमें। सुनकर ये बात वाकई फिल्मी लगती है लेकिन ये सच है। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रैफिक के बीच में मुकेश अंबानी ने नीता को किया था प्रपोज

मुकेश अंबानी ने बेहद फिल्मी अंदाज में नीता अंबानी को प्रपोज किया था। मीडिया खबरों की माने तो बीच ट्रेफिक में मुकेश ने कार के अंदर नीता को प्रपोज किया था। 
 

Image credits: social media
Hindi

जाम बढ़ गया लेकिन नहीं चलाई थी मुकेश अंबानी ने गाड़ी

प्रपोज करने के बाद जब नीता अंबानी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया तो मुकेश भी इंतजार करते रहे। ट्रेफिक खुल गया और जाम लगने लगा। मुकेश ने कहा कि जब तक जवाब नहीं दोगी कार नहीं चलेगी। 

Image credits: social media
Hindi

रोमांटिक अंदाज में नीता अंबानी ने की थी हां

नीता अंबानी को मुकेश का ये अंदाज पसंद आया। उन्होंने कुछ देर बाद कहा यस.. आई विल.. मुकेश और नीता अंबानी की शादी बेहद धूम-धाम से हुई थी। 

Image credits: social media

फिर से इश्क कर बैठेंगे पतिदेव,वियर करें Divyanka Tripathi के Blouse

Alcohol सहित ये चीजें बरबाद कर देती हैं Liver, तुरंत बनाएं दूरी

लाखों डॉलर हॉलीवुड फिल्म से, Alia Bhatt की Net Worth कर देगी हैरान

My God!इस लुक में तो हर लड़की को हो जाए Mouni Roy की साड़ी से प्यार