30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस
Hindi

30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

ऑफिस फंक्शन में अगर ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो शिवांगी की बॉडीकॉन ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। शिवांगी ने एचडी मेकअप बालों की पोनी से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram
फेदर शॉर्ट ड्रेस
Hindi

फेदर शॉर्ट ड्रेस

शिवांगी ने ट्राइबल स्टाइल की फेदर शॉर्ट ड्रेस पहना है। सिल्वर हील, करली हेयर और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
ऑरेंज शर्ट ड्रेस
Hindi

ऑरेंज शर्ट ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ शिवांगी ने यहां कॉलर ब्लेजर पहना है जो उनकी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट कर रहा है।ऑफिस फंक्शन के लिए यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ सोल्जर फ्लेयर्ड फ्रॉक

अगर आप क्यूट नजर आना चाहती हैं  तो शिवांगी की ऑफ सोल्जर फ्लेयर्ड फ्रॉक कॉपी कर सकती हैं। शिवांगी ने सिल्वर हील, खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन फ्रॉक

दोस्तों के साथ पार्टी में जाना है तो शिवांगी की यह सैटिन फ्रॉक कॉपी कर सकती हैं। इसमें आपकी एज बहुत कम लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट टॉप

शिवांगी ने यहां शिमर टॉप के साथ फेदर मिनी स्कर्ट पहना है।  ट्रांसपेरेंट हील, मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

'पुष्पा' में पुलिस बने इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, 41 में लगा झटका

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी श्रद्धा दास से बैकलेस ब्लाउज

लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला

वट सावित्री पूजा में दुल्हन सी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Saree Designs