30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस
lifestyle May 28 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
ऑफिस फंक्शन में अगर ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो शिवांगी की बॉडीकॉन ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। शिवांगी ने एचडी मेकअप बालों की पोनी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
फेदर शॉर्ट ड्रेस
शिवांगी ने ट्राइबल स्टाइल की फेदर शॉर्ट ड्रेस पहना है। सिल्वर हील, करली हेयर और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज शर्ट ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस के साथ शिवांगी ने यहां कॉलर ब्लेजर पहना है जो उनकी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट कर रहा है।ऑफिस फंक्शन के लिए यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ सोल्जर फ्लेयर्ड फ्रॉक
अगर आप क्यूट नजर आना चाहती हैं तो शिवांगी की ऑफ सोल्जर फ्लेयर्ड फ्रॉक कॉपी कर सकती हैं। शिवांगी ने सिल्वर हील, खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सैटिन फ्रॉक
दोस्तों के साथ पार्टी में जाना है तो शिवांगी की यह सैटिन फ्रॉक कॉपी कर सकती हैं। इसमें आपकी एज बहुत कम लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कर्ट टॉप
शिवांगी ने यहां शिमर टॉप के साथ फेदर मिनी स्कर्ट पहना है। ट्रांसपेरेंट हील, मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर से लुक कंप्लीट किया है।