Lifestyle

15 दिन में लटकती चर्बी हो जाएगी अंदर, फॉलो करें Surbhi Jyoti की डाइट

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

35 में 25 की लगती हैं सुरभि ज्योति

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 35 की उम्र में 25 की लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी फिटनेस बरकरार रखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का डाइट प्लान फॉलो करें।

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

फिट रहने के लिए करती हैं योगा

सुरभि ज्योति फिट रहने के लिए योगा करती हैं। वह इसे एक दिन मिस नहीं करती जबकि हफ्ते में 4 दिन जिम जाना भी उन्हें पसंद हैं। वह वेटलिफ्टिंग एक्सरसाइज करती हैं।

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

सुरभि ज्योति का ब्रेकफास्ट

वर्कआउट के बाद सुरभि ज्योति हैवी ब्रेकफास्ट करना पसंद करती हैं। जिसमें वह ब्रेड विद अंडे लेती हैं। कभी-कबी वह ओट्स खाना भी पसंद करती हैं।

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

पोर्शन में लंच करती हैं ज्योति सुरभि

ज्योति सुरभि हैवी मील की जगह पोर्शन में लंच करती हैं। उनके लंच में सालाद, दाल-चावल और सब्जी होती है। वह लंच में नॉनवेज से दूर रहना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

क्रेविंग से बचने के लिए ड्राइफ्रूड्स

ज्योति सुरभि क्रेविंग से बचने के लिए ड्राईफूड्स का सेवन करती हैं। वहीं कभी-कभी वह ग्रीन टी पीना पसंद करती हैं। जो उन्हें एनर्जी देता है। 

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

डिनर में प्रोटीन और कार्ब्स का सेवन

सुरभि ज्योति डिनर में कार्ब्स और प्रोटीन लेती हैं। वह ज्यादातर वेजिटेबल सूप या फिर ऑमलेट खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

हाइड्रेट रहने के लिए डिटॉक्स वॉटर

सुरभि ज्योति की फिटनेस का राज डिटॉक्स वॉटर है। वह दिन भर डिटॉक्स वॉटर का सेवन करती हैं जो उन्हें हाइड्रेट रखने में मदद करता है। 

Image credits: instagram- Surbhi Jyoti

30 में लगेंगी स्वीट 16, जब पहन कर निकलेंगी शिवांगी जोशी के शार्ट ड्रेस

'पुष्पा' में पुलिस बने इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, 41 में लगा झटका

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी श्रद्धा दास से बैकलेस ब्लाउज

लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला