Lifestyle

कामिका एकादशी पर लगेंगी हूर, पहनें 8 Trendy Saree Design

Image credits: instagram

रश्मिका मंदाना की ग्रीन साड़ी

कामिका एकादशी पर आप रश्मिका मंदाना की ग्रीन क्लासिक साड़ी चुनें,जिसपर गोल्डन वर्क है। उन्होंने डीपनेक स्लीवकट ब्लाउज,इयररिंग्स और बन संग लुक पूर किया है। 

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram

डबल शेड साड़ी डिजाइन

कामनी एकादशी पर आप काजोल जैसी डबल शेड एंब्रॉयडरी साड़ी चूज कर सकती हैं। जहां बेबी पिंक कलर में रेड-व्हाइट पट्टी एंब्रॉयडरी है। उन्होंने डीपनेक ब्लाउज और पोल्की नेकलेस वियर किया है।

Image credits: kajol Instagram

डिजाइन बनारसी साड़ी

कामिक एकादशी पर हैवी लुक चाहिए तो रवीना टंडन सी डिजाइनर बनारसी साड़ी चुनें। ये पूजा-पाठ ेसे लेकर फंक्शन तक में वियर की जा सकती है। एक्ट्रेस ने स्लीव ब्लाउज और इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram

बंधनी साड़ी में विद्या बालन

सिंपल सोबर लुक चाहिए तो विद्या बालन की बंधनी साड़ी चुनें। आजकल ये खूब चलन में है। वहीं पूजा-पाठ में ये प्यारी भी लगती है। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

टिश सिल्क साड़ी अफॉर्डेबल बजट में गजब लुक देती है। बाजार में 2k के अंदर इसे खरीद सकते हैं। साथ में राउंड नेक या स्लीवलेस ब्लाउज चुनें वहीं अटायर संग चोकर नेकलेस पहनना ना भूलें।

Image credits: insta

टिशू साड़ी

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो जाह्नवी कपूर की टिशू साड़ी चुन सकती है। ये हैवी नहीं होती और ऐलिगेंट लुक देती है। आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ इसे पहनें। 

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

मिर्जापुर की मीना भाभी फ्लोरल प्रिंट साड़ी में कमाल लग रही हैं। सेलेब फैशन पसंद हैं तो कामिका एकादशी पर स्लीवलेस ब्लाउज संग ऐसी साड़ी को पर्ल नेकलेस के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: rasika duggal/instagram

सावन में BF का दिल हो जाएगा बावरा! चुनें Kiara Advani से Blouse

दिल को नहीं लगेगी कोई बीमारी, खाने में शामिल करें ये 8 सुपरफूड

देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, ये हैं Paris के 7 Famous Food

भाभी पर पड़ेंगी भारी,हरियाली तीज पर चुने Alia Bhatt की ननद जैसे Blouse