Hindi

चेहरे से बरसेगा नूर,राखी 2024 पर ट्राई करें Nayanthara से 8 साड़ी लुक

Hindi

नयनतारा साड़ी कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार नयनतारा की खूबसूरती के फैंस के दीवाने हैं। वह एथनिक लुक से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में हम उनका साड़ी कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सिल्क साड़ी

नयनतारा सिंपल साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप भी सिंपल लुक चाहती हैं तो नयनतारा सी प्लेन सिल्क साड़ी को गोल्ड जूलरी संग टीमअप करें। फेस्टिव सीजन में ये बेस्ट लुक रहेगा।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

ब्लैक बनारसी साड़ी में नयनतारा की खूबसूरती देखते बन रही है। उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज और हैवी रानहारी कैरी किया है। अगर रॉयल लुक चाहिए तो इस साड़ी को रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी

वहीं यंग गर्ल्स नयनतारा सी प्लेन साड़ी को सीक्वेन वर्क या प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रिक्रिएट करें। मिनिमल मेकअप और चोकर नेकलेस लुक में फ्यूजन जोड़ देंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

इन दिनों प्लेन साड़ी विद हैवी जूलरी का ट्रेंड है। सेलेब स्टाइल पसंद हैं तो नयनतारा सी ऑर्गेंजा साड़ी ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करें। स्ट्रेट हेयर मैचिंग इयररिंग लुक पूरा करेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

पेस्टल कलर की टिशू सिल्क साड़ी में नयनतारा की खूबसूरती देखते बन रही है। अगर आप रक्षाबंधन पर इस साड़ी को हैवी जूलरी के साथ टीमअप करें। स्लीवलेस ब्लाउज लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जॉर्जट साड़ी

जॉर्जट साड़ी 400-500 में मिल जाएगी। इसे आप नयनतारा से स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। वहीं हैवी चोकर नेकलेस पहनना ना भूलें। आउटफिट के साथ स्मोकी मेकअप खिलेगा। 

Image credits: Social Media

सहेली को भी होगी जलन,जब फेस्टिवल में पहनेंगी 8 डिजाइनर लहंगा-चोली

देशभक्ति में समा जाएगी खूबसूरती,15 अगस्त को चुनें 8 घेरदार अनारकली सूट

उम्र से पहले बूढ़ा करता इस विटामिन की कमी,खाने लगें ये 8 सुपरफूड

युवाओं के हाथ में ही है देश की तरक्की, भेजें Youth Day में खास संदेश