Lifestyle
अगस्त-सितंबर का महीना फेस्टिवल से भरा हुआ है। जन्माष्टमी से हरितालिका तीज,रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। अगर आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो ऐसे लहंगे डिजाइन ट्राई करें।
जाह्नवी कपूर का प्रिंटेड लहंगा-चोली सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। उन्होंने डीप नेक कटआउट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी रक्षाबंधन या हरितालिका तीज पर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
आइवरी लहंगा डिजाइन पिछले कुछ सालों में महिलाओं की पहली पसंद आ गया है। रक्षाबंधन पर माधुरी दीक्षित सा सीक्वेन वर्क आइवरी लहंगा ले सकती है,ये ब्रालेट ब्लाउज संग प्यारा लगेगा।
फ्लोरल प्रिंट लहंगा कम बजट में शानदार लुक देता है। आप ऐसा लहंगा ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकती हैं,ऐसे लहंगे को हैवी लुक देने के लिए भारी स्लीव ब्लाउज चुनें।
एथनिक लुक पसंद हैं लेकिन ज्यादा हैवी नहीं कैरी कर पाती तो फ्लोरल लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं है। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर आप इसे स्टाइल करें,साथ में हैवी इयररिंग्स बेस्ट लुक देंगे।
मैटेलिक लहंगा डिजाइन पार्टी के साथ फेस्टिव लुक को और खास बनाएंगे। अगर बजट ठीक ठाक है तो इस कैरी कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में इस पैर्टन की लहंगा-चोली आराम से मिल जाएंगी।
फेस्टिव सीजन में कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो एंब्रॉयडरी लहंग-चोली को च्वाइज बनाएं। सीक्वेन-शिमरी पैर्टन पर ये लहंगे प्यारे लगते हैं। आप वन स्ट्रिप सीक्वेन ब्लाउज संग स्टाइल करें।
वहीं यंग गर्ल्स मल्टीकलर लहंगा भी चुन सकती है। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो ऐसा लहंगे को ब्रालेट या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी।