Lifestyle

सहेली को भी होगी जलन,जब फेस्टिवल में पहनेंगी 8 डिजाइनर लहंगा-चोली

Image credits: Instagram

लेटेस्ट लहंगा डिजाइन 2024

अगस्त-सितंबर का महीना फेस्टिवल से भरा हुआ है। जन्माष्टमी से हरितालिका तीज,रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। अगर आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो ऐसे लहंगे डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: instagram

लहंगा चोली डिजाइन

जाह्नवी कपूर का प्रिंटेड लहंगा-चोली सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। उन्होंने डीप नेक कटआउट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी रक्षाबंधन या हरितालिका तीज पर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

आइवरी लहंगा डिजाइन

आइवरी लहंगा डिजाइन पिछले कुछ सालों में महिलाओं की पहली पसंद आ गया है। रक्षाबंधन पर माधुरी दीक्षित सा सीक्वेन वर्क आइवरी लहंगा ले सकती है,ये ब्रालेट ब्लाउज संग प्यारा लगेगा।

Image credits: madhuridixitnene\ instagram

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा कम बजट में शानदार लुक देता है। आप ऐसा लहंगा ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकती हैं,ऐसे लहंगे को हैवी लुक देने के लिए भारी स्लीव ब्लाउज चुनें। 

Image credits: Pinterest

फ्लोरल लहंगा डिजाइन

एथनिक लुक पसंद हैं लेकिन ज्यादा हैवी नहीं कैरी कर पाती तो फ्लोरल लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं है। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर आप इसे स्टाइल करें,साथ में हैवी इयररिंग्स बेस्ट लुक देंगे।

Image credits: Pinterest

मैटेलिक लहंगा डिजाइन

मैटेलिक लहंगा डिजाइन पार्टी के साथ फेस्टिव लुक को और खास बनाएंगे। अगर बजट ठीक ठाक है तो इस कैरी कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में इस पैर्टन की लहंगा-चोली आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest

एंब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन

फेस्टिव सीजन में कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो एंब्रॉयडरी लहंग-चोली को च्वाइज बनाएं। सीक्वेन-शिमरी पैर्टन पर ये लहंगे प्यारे लगते हैं। आप वन स्ट्रिप सीक्वेन ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest

मल्टीकलर लहंगा

वहीं यंग गर्ल्स मल्टीकलर लहंगा भी चुन सकती है। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो ऐसा लहंगे को ब्रालेट या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Find Next One