Lifestyle

भड़क उठेंगे पतिदेव के जज़्बात, पहन कर देखें कंगना रनौत सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

सिल्क साड़ी

आइवरी एंब्रायडर्ड सिल्क साड़ी के साथ कंगना ने नेवी ब्लू ब्लाउज पेयर किया है। हैवी चोकर, न्यूड मेकअप और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

लैवेंडर साड़ी

नेट की लैवेंडर साड़ी पर हैवी थ्रेड एंब्रायडरी है। कंगना ने टर्टल नेक एंब्रायडर्ड फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ऑक्सिडाइज्ड झुमकी और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑर्गेनसा साड़ी

पेस्टल कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर सिल्वर जरी वर्क का काम है। कंगना ने स्लीवलेस एंब्रायडर्ड ब्लाउज, मोतियों का चोकर और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी

लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई है। कंगना ने शॉर्ट हेयर्स और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑरेंज सिल्क कॉटन साड़ी

ऑरेंज कलर की कॉटन सिल्क साड़ी का बॉर्डर रेड और गोल्डन है।  कंगना ने कुंदन और मोतियों की ज्वेलरी, बालों में गजरा और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शिफॉन साड़ी

शिफॉन की मल्टी कलर साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। कंगना ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज, स्टोन और मोतियों की ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑरेंज बनारसी साड़ी

ग्रैंड  फंक्शन में पहनने के लिए कंगना की ऑरेंज बनारसी साड़ी एकदम परफेक्ट है।  उन्होंने हैवी ज्वेलरी बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

पानी में लग जाएगी आग!चुनें Bigg Boss की Sana Sultan Khan सी 7 Dress

लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी से 8 कॉटन सूट

Beautiful! राधिका की प्री-वेडिंग में धाक जमाती दिखीं ननंद Isha Ambani

देखते ही दुल्हन बना लेगा BF! पहनें Sana Makbul जैसे 7 Trendy Blouse