Lifestyle

सिंपल साड़ी भी लगेगी रॉयल,जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

जरदोजी वर्क ब्लाउज डिजाइन

न्यूली मैरिड हैवी लुक के लिए कंगना का जरदोजी वर्क ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने रॉयल लुक के लिए हैवी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स पहनें हैं। आप केवल इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन

राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन किसी भी साड़ी में जान डाल देते हैं। आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ इस तरह के ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

लेयर्ड साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

कंगना पिक लेयर्ड साड़ी में कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनती हैं तो फुल स्लीव ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी ऑर्गेंजा ब्लाउज

बेबी पिंक नेट ऑर्गेंजा साड़ी कंगना पर फब रही है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ऑर्गेजा ब्लाउज के साथ इसे पहना है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

व्हाइट नेट साड़ी में कंगना स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी प्लेन ब्लाउज को हैवी साड़ी संग वियर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

साड़ी विद कोट

फ्लोरल साड़ी को एक्ट्रेस ने शॉर्ट जैकेट संग पहना है। अगर आप डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इस अटायर को स्टाइल कर सकती हैं। सिंपल ब्लाउज के साथ आप कंट्रास्ट जैकेट पहनें। 

 

Image credits: insta

डिजाइनर स्लीव ब्लाउज

एक्ट्रेस ने स्टोनवर्क साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर किया है। हाफ ब्लाउज में पफी स्लीव दी गई हैं जो ग्लैम लुक दे रही हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल ब्लाउज

इन दिनों फ्लोरल ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप हैवी और प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं। जो मॉर्डन लुक देगा। मेकअप मिनिमल और हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आप प्रिंटेड साड़ी पहनना पसंद करती हैं,तो कंगना रनौत की तरह ऑफ शोल्डर सेम कलर ब्लाउज पहनें। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

21 साल की मोहब्बत में 3 बार हुआ शाहिद कपूर की मां का तलाक

शादी की रस्मों में खूब जचेमी 7 Hairstyle, दूल्हे की दुल्हन जरूर आजमाए

पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी का एंटीलिया इसके आगे है फेल

सर्दियों में फंटते हैं होंठ ! इस उपाय से  रात भर में होगा मुलायम