21 साल की मोहब्बत में 3 बार हुआ शाहिद कपूर की मां का तलाक
lifestyle Dec 02 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शानदार अभिनेत्री का दागदार जीवन
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम शानदार एक्ट्रेस है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ त्रासदी से भरी हुई है। नीलिमा का एक बार नहीं तीन बार तलाक हुआ।
Image credits: our own
Hindi
16 साल में हुई पहली शादी
नीलिमा अज़ीम की पहली शादी 16 साल में पंकज कपूर से हुई उस वक्त पंकज कपूर 21 साल के थे। नीलिमा पंकज से अलग नहीं होना चाहती थी लेकिन पंकज बेवफाई कर रहे थे। यह रिश्ता सिर्फ 5 साल चला
Image credits: our own
Hindi
राजेश खट्टर के साथ शादी
नीलिमा की दूसरी शादी राजेश खट्टर से साल 1990 में हुई। 1 साल तक दोनों लिविंग में थे। राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर हैं। 11 साल के बाद साल 2001 में यह रिश्ता टूट गया।
Image credits: our own
Hindi
रजा अली खान से हुई तीसरी शादी
दो शादियों के बाद नीलिमा की जिंदगी में राजा अली खान है लेकिन यह शादी भी मुश्किल से 5 साल ही चल पाई।
Image credits: our own
Hindi
मां के डिवोर्स के समय शाहिद बहुत छोटे थे
नीलिमा अजीम का जब पंकज कपूर से डिवोर्स हुआ उस वक्त शाहिद सिर्फ साढ़े तीन साल के थे। नीलिमा ने सिंगल मदर के तौर पर शाहिद की परवरिश की।
Image credits: our own
Hindi
स्टेज पर नीलिमा ऑडियंस में शाहिद
नीलिमा शहीद को अकेले पाल रही थी ऐसे में जब वह स्टेज पर परफॉर्म करती थी तो शाहिद ऑडियंस में बैठकर अपनी मां को देखते रहते थे।
Image credits: our own
Hindi
शाहिद के साथ रहतीं हैं नीलिमा
नीलिमा अपने बेटे शाहिद कपूर के साथ रहती हैं। बहु मीरा राजपूत से उनकी खूब बनती है और ईशान खट्टर से वह बहुत प्यार करती हैं।