आम आदमी से शादी, BJP से लड़ीं चुनाव, कौन हैं ये खूबसूरत राजकुमारी ?
Hindi

आम आदमी से शादी, BJP से लड़ीं चुनाव, कौन हैं ये खूबसूरत राजकुमारी ?

5 राज्यों में हुए चुनाव की काउंटिंग जारी
Hindi

5 राज्यों में हुए चुनाव की काउंटिंग जारी

राजस्थान,एमपी,छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है। इसी बीच राजस्थान में सासंद होकर विधायकी लड़ रही दिया कुमारी की चर्चा है। 

Image credits: adobe stock
जयपुर की राजकुमारी हैं दीया कुमारी
Hindi

जयपुर की राजकुमारी हैं दीया कुमारी

मौजूदा वक्त में राजकुमारी दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं,लेकिन पार्टी ने उन्हें विधायक के तौर पर भी टिकट दिया था। वह राजनीतिक सूझबूझ के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। 

Image credits: social media
पूर्व राजपरिवार की इकलौती बेटी हैं दीया कुमारी
Hindi

पूर्व राजपरिवार की इकलौती बेटी हैं दीया कुमारी

राजकुमारी दीया कुमारी पूर्व राजपरिवार महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती बेट हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। उनका परिवार जयपुर का शाही परिवार है। 

Image credits: social media
Hindi

पूर्व राजपरिवार की इकलौती बेटी हैं दीया कुमारी

राजकुमारी दीया कुमारी पूर्व राजपरिवार महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती बेट हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। उनका परिवार जयपुर का शाही परिवार है। 
 

Image credits: google
Hindi

खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं दीया कुमारी

राजकुमारी दीया कुमारी की खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिकता। कहा जाता है उनके पास राजनीति का ज्ञान है,जिस वजह से उनका पॉलिटिकल करियर अभी तक शानदार रहा है। 
 

Image credits: social media
Hindi

2013 में दीया कुमारी ने रखा राजनीति में कदम

दीया कुमारी ने 2013 में बीजेपी का दामन थामा और माधोपुर से चुनाव लड़कर विधायक बनीं। 2019 में वह राजसमंद सीट के लोकसभा पहुंचा। इस बार उन्हें फिर से विधायकी लड़ने उतारा गया है।
 

Image credits: our own
Hindi

सीएम फेस के लिए दीया कुमारी की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में बीजेपी की सीएम फेस के लिए वसुंधरा राजे और दीया कुमारी का नाम सबसे आगे है हालांकि ये कितना सही है यो पार्टी ही जानें। 

Image credits: our own
Hindi

राजकुमारी ने रचाई आम आदमी से शादी

राजकुमारी दीया कुमारी उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह राजवत से शादी की। वह पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट थे। लेकिन ये शादी टिक ना सकी। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

3 बच्चों की मां है दीया कुमारी

दीया कुमारी 3 बच्चों की मां है। उनके बड़े बेटे पद्मनाभन सिंह को शाही परिवार ने गोद लिया था,वह अब शादी संपत्ति के उत्तराधिकारी है,जबकि 2018 में उन्होंने नरेंद सिंह से तलाक ले लिया। 

 

 

 

Image credits: social media
Hindi

कितनी है दीया कुमारी की संपत्ति ?

चुनावी हलफनामें में दीया कुमारी ने 19 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी संपत्ति 16 करोड़ के आसपास थी। 
 

Image credits: instagram

'गोल्डन गर्ल' बनी ईशा अंबानी, पहनीं इतनी महंगी ड्रेस

सिंपल साड़ी भी लगेगी रॉयल,जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 10 ब्लाउज

21 साल की मोहब्बत में 3 बार हुआ शाहिद कपूर की मां का तलाक

शादी की रस्मों में खूब जचेमी 7 Hairstyle, दूल्हे की दुल्हन जरूर आजमाए