Lifestyle
राजस्थान,एमपी,छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है। इसी बीच राजस्थान में सासंद होकर विधायकी लड़ रही दिया कुमारी की चर्चा है।
मौजूदा वक्त में राजकुमारी दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं,लेकिन पार्टी ने उन्हें विधायक के तौर पर भी टिकट दिया था। वह राजनीतिक सूझबूझ के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं।
राजकुमारी दीया कुमारी पूर्व राजपरिवार महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती बेट हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। उनका परिवार जयपुर का शाही परिवार है।
राजकुमारी दीया कुमारी पूर्व राजपरिवार महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती बेट हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। उनका परिवार जयपुर का शाही परिवार है।
राजकुमारी दीया कुमारी की खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिकता। कहा जाता है उनके पास राजनीति का ज्ञान है,जिस वजह से उनका पॉलिटिकल करियर अभी तक शानदार रहा है।
दीया कुमारी ने 2013 में बीजेपी का दामन थामा और माधोपुर से चुनाव लड़कर विधायक बनीं। 2019 में वह राजसमंद सीट के लोकसभा पहुंचा। इस बार उन्हें फिर से विधायकी लड़ने उतारा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में बीजेपी की सीएम फेस के लिए वसुंधरा राजे और दीया कुमारी का नाम सबसे आगे है हालांकि ये कितना सही है यो पार्टी ही जानें।
राजकुमारी दीया कुमारी उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह राजवत से शादी की। वह पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट थे। लेकिन ये शादी टिक ना सकी।
दीया कुमारी 3 बच्चों की मां है। उनके बड़े बेटे पद्मनाभन सिंह को शाही परिवार ने गोद लिया था,वह अब शादी संपत्ति के उत्तराधिकारी है,जबकि 2018 में उन्होंने नरेंद सिंह से तलाक ले लिया।
चुनावी हलफनामें में दीया कुमारी ने 19 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी संपत्ति 16 करोड़ के आसपास थी।