Lifestyle

महफिल में चमकेंगे Madhuri Dixit के 8 नेकलेस,साड़ी संग पहनकर करें नाज

Image credits: instagram-madhuridixitnene

ड्यूल स्टोन नेकलेस

माधुरी दीक्षित ने वन साइडेड गाउन के साथ सिल्लवप ड्यूल स्टोन नेकलेस कैरी किया है। आप ऐसी जूलरी साड़ी के साथ चुन सकती हैं। ये बेहद यूनिक लगते हैं। बाजार में ऐसे नेकलेस मिल जाएंगे।

Image credits: instagram-madhuridixitnene

हैवी रॉयल नेकलेस

कांजीवरम या फिर बनारसी साड़ी पहन रही हैं और ब्लाउज डीपनेक है तो आप माधुरी दीक्षित जैसा हैवी रॉयल नेकलेस चुनें। महारानी पैर्टन का ये हार आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram-madhuridixitnene

लेयर्ड नेकलेस

इन दिनों मोती वर्क पर लेयर्ड नेकलेस भी खूब पसंद किया जा रहा है। माधुरी दीक्षित ने थ्री वर्क साड़ी संग इसे स्टाइल किया है। आप गाउन और लहंगे के साथ भी ये जूलरी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-madhuridixitnene

ऑक्सीडाइज सेट

वॉर्डरोब में ऑक्सीडाइज जूलरी जरूर होनी चाहिए। जिसे आप सूट-साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये सिंपल आउटफिट को हैवी बना देती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग एप्स पर ये आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram-madhuridixitnene

गोल्ड जूलरी सेट

अगर आप गोल्ड जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो माधुरी दीक्षित जैसी गोल्ड जूलरी चुनें। एक्ट्रेस ने हार्टशेपमें छोटे सेट के साथ बड़ा सा नेकलेस कैरी किया है जो न्यूली वेड पर खिलेगा। 

Image credits: instagram-madhuridixitnene

पत्ती डिजाइन नेकलेस

जूलरी में कुछ स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो माधुरी दीक्षित जैसी पत्ती डिजाइन एथस्टेथिक नेकलेस कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस तरह के ड्यूप नेकलेस 500-700 में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram-madhuridixitnene

लॉन्ग हैवी नेकलेस

अगर आपकी बिल्कुल नई शादी हुई हैं तो प्लेन साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित जैसा लॉन्ग हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के नेकलेस 1000 के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram-madhuridixitnene

अनकट डायमंड सेट

ग्रीन बनारसी साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने अनकट डायमंड सेट कैरी किया है जो बेहद प्यारा लग रहा है। वैसे डायमंड तो महंगा है पर आप आर्टिफिशियल में इससे मिलता-जुलता सेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram-madhuridixitnene

Eid पर दिखेंगी सोने से भी खरी, Try करें Dipika Kakar के सलवार सूट

खुश होकर Hug कर लेंगे पापा,जब Fathers Day बनाएंगी ये 8 सिंपल स्नैक्स

खिल उठेगा तन,कैरी करें Mithun Chakraborty की बहू जैसे 8 Blouse Designs

ये हैं बॉलीवुड के सिंगल फादर्स, चौथे ने तो बच्चे के लिए छोड़ दिया करियर