Lifestyle

Ramzan पर मिलेगा Wow लुक, Try करें Hina Khan के 10 Suit Design

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट सूट

रमजान के महीने में आप हिना खान का फ्लोरल फ्लोरल प्रिंट येलो सूट चुन सकती हैं। ये कंफर्टेंबल होने के साथ ज्यादा महंगा भी नहीं है। मार्केट में ऐसा सूट 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: insta

इटेलियन प्रिंट सूट

हिना खान रेड इटेलियन प्रिंट सूट में कमाल लग रही हैं। पार्टी से लेकर इवेंट तक में ये सूट परफेक्ट लगेगा। सिंपल सूट संग एक्ट्रेस मैचिंग श्रग कैरी किया है जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

प्रिंटेड शरारा सूट

पिंक प्रिंटेड शरारा सूट में हिना खान गजब लग रही हैं। शरारा में थ्रेड वर्क के साथ लाइट एंब्रॉयडरी की गई है। एक्ट्रेस ने सेटल लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: insta

चिकनकरी अनारकली सूट

रमजान में गर्मी रहती है तो आप चिकनकरी अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स और कोल्हापुरी फुटवियर खूब जंचेगी। आउटफिट सिंपल है तो न्यूड बेस मेकअप परपेक्ट रहेगा।

Image credits: insta

स्लीवलेस शरारा सूट

स्लीवलेस शरारा सूट एलीगेंट लुक देता है। आप भी हिना खान की तरह ये सूट ट्राई करें। मार्केट में 1500 के अंदर ऐसा शरारा सेट मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: insta

सिंपल सूट डिजाइन

सिंपल सोबर लुक के लिए हिना खान का सिंपल सूट डिजाइन ट्राई करें। राउंड नेक में ये डिजाइन क्लासी और ग्लैमरस लुक देते हैं। आप अच्छी हेयरस्टाइल के साथ अटायर को टीमअप कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta

स्लीवलेस सूट डिजाइन

स्लीवलेस सूट डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ डिफरेंट लुक देते हैं। आप फ्लोरल प्रिंट या कलमकारी कपड़े में ऐसा सूट टेलर से 1000 रुपए में सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

प्लेन सिंपल सूट डिजाइन

हिना खान ने टिशू कपड़े में प्लेन सिंपल सूट डिजाइन पहना है। गर,सेलेब फैशन पसंद है तो ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। हैवी इय़ररिंग्स और पफी हेयरस्टाइल अटायर संग खूब खिलेगी। 

Image credits: insta

3ड्री फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट

हिना खान 3ड्री फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट में कमाल लग रही हैं। यूनिक लुक के लिए ये सूट डिजाइन परफेक्ट है। आप हैवी दुपट्टे और ग्लॉसी मेकअप के साथ आउटफिट को टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

खुद को कुछ इस तरह फिट रखती हैं शाहरुख खान की एक्ट्रेस नयनतारा

रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग

रमजान में पहने सारा अली खान के कॉटन सूट, सिर्फ 800 रूपये में

अम्मी भी उतारेंगी नज़र , जब रमज़ान में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट