ये नीला फल खाकर जवां दिखती हैं Karisma Kapoor,आप भी करें सेवन
Hindi

ये नीला फल खाकर जवां दिखती हैं Karisma Kapoor,आप भी करें सेवन

उम्र के साथ बढ़ रही करिश्मा कपूर की सुंदरता
Hindi

उम्र के साथ बढ़ रही करिश्मा कपूर की सुंदरता

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। एक वक्त था जब हर कोई उनकी खूबसूरती पर मरता था भले अब फिल्मों से उन्होंने दूरी बना ली हो पर उनकी खूबसरूती उम्र के साथ बढ़ रही है। 

Image credits: Instagram
जंवा दिखने के लिए स्पेशल डाइट लेती एक्ट्रेस
Hindi

जंवा दिखने के लिए स्पेशल डाइट लेती एक्ट्रेस

करिश्मा कपूर जवां दिखने के लिए फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। वह एक्सरसाइज के साथ डाइट भी प्रॉपर लेती हैं। जिसमें प्रोटीन ज्यादा होता है। वह शुगर से दूर रहना पसंद करती हैं।

Image credits: karisma kapoor instagram
ग्लास स्किन के लिए खाती हैं स्पेशल फल
Hindi

ग्लास स्किन के लिए खाती हैं स्पेशल फल

ग्लास स्किन के लिए करिश्मा कपूर ब्लू बेरीज खाना पसंद करती हैं। ये उनके ब्रेकफास्ट का पार्ट होता है। इसमें फाइट्रोन्यूट्रिटेंसेंस पाया जाता है स्किन सेल्स को डेड होने से बचाता है। 

Image credits: our own
Hindi

आलमंड ऑयल का इस्तेमाल

करिश्मा कपूर किसी भी बाहरी प्रोडक्ट को यूज करने के बजाय Diy चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं। वह फेस ग्लो के लिए आलमंड ऑयल का यूज करती हैं जो चेहरे को नरिश करने का काम करता है।

Image credits: karisma kapoor instagram
Hindi

हेल्दी डाइट का सेवन

करिश्मा कपूर मानती हैं, चाहे आप जितने प्रोडेक्ट लगा लें जबतक अंदर से स्किन को प्रोटीन नहीं मिलेगा तब तक स्किन ग्लो नहीं करेगा इसके लिए प्रॉपर हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। 

Image credits: our own
Hindi

DIY फेसमास्क लगाती हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर फ्लॉलेस स्किन के लिए हफ्ते में एक बार पर बने फेस मास्क को यूज करती हैं। बेसन-दही से बना फेसपैक स्किन को ब्राइटनिंग प्रदान करने के साथ ग्लोइंग बनाता है।

Image credits: insta
Hindi

मेकअप को लेकर बरतें सावधानियां

करिश्मा कपूर का मानना है, मेकअप से ज्यादा हमे अपनी स्किन पर इन्वेस्ट करना चाहिए,इससे स्किन ज्यादा फैबुलस होती है।

Image credits: karisma kapoor instagram

55 करोड़ नेटवर्थ,करोड़ों में कमाई,फिर भी ऐसे घर में रहते Arijit Singh

मलेरिया प्लेटलेट्स की बजा देता है बैंड, डाइट में शामिल करें 7 फूड्स

सिंपल हो या भारी हर साड़ी में जान डाल देंगे ये 10 Blouse Designs

260 करोड़ का जेट, 100 करोड़ का घर, 70 गाड़ियों के मालिक हैं M S Dhoni