Lifestyle

Karwa Chauth के लिए परफेक्ट है सेलेब्स के 8 ग्रीन साड़ी लुक

Image credits: our own

Chanderi Silk Saree

करवाचौथ पर इस बार अनुष्का शर्मा की चंदेरी सिल्क साड़ी रिक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है। आप गोल्डन ज्वेलरी और ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

Green Organza Saree

कियारा आडवाणी की ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी भी करवाचौथ के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने प्रिटेंड नेकलाइन ब्लाउज के साथ लुक क्रिएट किया है। आप चाहे तो सिल्वर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

Silk Saree

करवाचौथ पर आलिया भट्ट की सिल्क साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

Designer Silk Saree

करवाचौथ पर आप कंगना रनौत की डिजाइनर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ हैवी लुक दिया है। आप चाहें तो हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

Gota Work Green Saree

अगर आप गोटा वर्क पसंद हैं तो काजल अग्रवाल की गोटा वर्क ग्रीन साड़ी करवाचौथ पर पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डार्क ग्रीन कलर ब्लाउज और गोल्डन नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

Green Silk Saree

माधुरी दीक्षित की ग्रीन सिल्क साड़ी भी करवाचौथ पर बेस्ट रहेगी। साड़ी में ऑरेंज कलर का बॉर्डर है। आप हैवी नेकपीस के साथ इसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own

chiffon saree

करवाचौथ पर कटरीना कैफ की ग्रीन सिफॉन साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। आप सिल्वर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

दिवाली पर लगेंगी Stunning जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 9 लहंगा-साड़ी

Vijayadashami 2023;रावण वध ही नहीं इन वजहों से भी मनाया जाता है दशहरा

करवा चौथ पर पहने ब्रॉड नेक ब्लाउज़- पति देव की नज़र नहीं हटेगी

पड़ोसन भी करेगी तारीफ जब दिवाली में पहनेंगी Hania Aamir की साड़ी