एक टक देखते रह जाएंगे पतिदेव, करवाचौथ पर पहनें 'अनुपमा' की 10 साड़ी
Hindi

एक टक देखते रह जाएंगे पतिदेव, करवाचौथ पर पहनें 'अनुपमा' की 10 साड़ी

Hindi

रेड सिल्क साड़ी

करवाचौथ पर अनुपमा की रेड सिल्क साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है। मार्केट में ऐसी डिजाइन की साड़ी मिल जाएंगी। आप छोटे इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

सॉटन साड़ी

आप डार्क कलर नहीं पहनना चाहती हैं अनुपमा की लाइट पिंक सॉटन साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। आप चोकर नेकलेस सिल्वर ज्वेलरी संग डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी साड़ी

पार्टी वियर हो या फिर फेस्टिव सीजन शिमरी साड़ी ट्रेड में है। आप मार्केट से अनुपमा की शिमरी डिजाइन की साड़ी खरीद सकती हैं। आप डिफरेंट लुक पाने के लिए गोल्डन ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: insta
Hindi

ब्राइट पिंक सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों की बात ही अलग होती है। करवाचौथ पर डिफरेंट लुक के लिए एक्ट्रेस की ब्राइट पिंक साड़ी वियर करें। आप सिल्वर ज्वेलरी और बन के साथ लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू साड़ीविद श्रग

आप करवाचौथ पर हैवी आउटफिट चाहती हैं एक्ट्रेस की वेलवेट ब्लू साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और श्रग के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप इसे पार्टी में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सेक्विन साड़ी

करवाचौथ के लिए अनुपमा की पर्पल सेक्विन साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव सेम कलर ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

शीयर एंब्रयडायर्ड साड़ी

रुपाली गांगुली स्काई ब्लू शीयर एंब्रयडायर्ड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती में एंब्रयडायर्ड ब्लाउज फ्यूजन लुक दे रहा है। आप करवाचौथ पर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर आपको फ्लावर वर्क पसंद है तो करवाचौथ पर अनुपमा की सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लू साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने सेम कलर ब्लाउज और नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

स्कैल्प बॉर्डर साड़ी

करवाचौथ पर मॉर्डन लुक की तलाश है तो अनुपमा की स्कैल्प बॉर्डर साड़ी परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डिजाइनर ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: insta

पति को बनाना है दीवाना, तो करवा चौथ पर ट्राई करें रवीना टंडन के लुक्स

डीप क्लीवेज ब्लाउज की है तलाश तो कॉपी करें Disha Patani के 9 लुक

Karwa Chauth पर दिन भर रहेंगी हाइड्रेट, सरगी में शामिल करें ये Food

Most Expensive ज्वेलरी की मालिक हैं नीता अंबानी,कीमत जान रह जाएंगे दंग