काली बनारसी साड़ी पर रेड बॉर्डर में गोल्ड ज्वेलरी के साथ रवीना पारम्परिक लुक दे रही है। करवा चौथ में ये लुक आप पर बहुत सुंदर लगेगा।
लेमन रफल साड़ी में आपका लुक बहुत कूल लगेगा , मोती की ज्वेलरी के साथ आपका लुक परफेक्ट लगेगा।
रवीना ने मस्टर्ड साड़ी के साथ सिम्पल नेकलेस के साथ जूड़ा बना कर अपने लुक को कम्प्लीट किया है।
ग्रीन लहंगा के साथ हैवी एअर्रिंग और मांगटीका का मैच शानदार लग रहा है। आप ब्लैक मेटल की ज्वेलरी भी लगा सकती है।
ब्लैक और गोल्डन स्ट्रिप सदी में रवीं कहर ढा रही है। ये साड़ी बाजार में 3000 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक कैरी करना चाहती हैं तो ये साड़ी परफेक्ट हैं।
ऐसा लग रहा है रवीना करवा चौथ के लिए खास तौर पर तैयार हुई हैं। इस लुक को ट्राई कीजिये सब आपकी तारीफ करेंगे।
डीप क्लीवेज ब्लाउज की है तलाश तो कॉपी करें Disha Patani के 9 लुक
Karwa Chauth पर दिन भर रहेंगी हाइड्रेट, सरगी में शामिल करें ये Food
Most Expensive ज्वेलरी की मालिक हैं नीता अंबानी,कीमत जान रह जाएंगे दंग
नवरात्रि व्रत कर लड़की ने घटाया 3Kg वजन, फॉलो किया ये डाइट प्लान