Lifestyle

किसी ऐक्ट्रेस से कम नहीं है जसप्रीत बुमराह की वाइफ ,बहुत घमंडी....

Image credits: our own

Jasprit Bumrah की वाइफ संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं

संजना बहुत खूबसूरत हैं और उन्होंने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी ।

Image credits: our own

थोड़े से अंतर से ही संजना मिस इंडिया नहीं बन पाईं

संजना को फेमिना ऑफिशिली गॉरजस ब्यूटी पेजेंट के खिताब से नवाजा जा चुका है। 

Image credits: our own

जसप्रीत और संजना की पहली मुलाकात साल 2017 में IPL  के दौरान हुई थी।

बता दें कि संजना स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं और वह खेल की बारीकियों को काफी अच्छे से समझती हैं। 

Image credits: our own

पहली मुलाकात में संजना बुमराह को लगी थी घमंडी

बुमराह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि संजना उनको पहली मुलाकात में काफी घमंडी लगी थीं। बुमराह के लिए संजना का भी ठीक यही सोचना था। 

Image credits: our own

धीरे धीरे सोशल मीडिया पर बुमराह और संजना गणेशन की दोस्ती हुई

 दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार जगने लगा और साल 2019 में मोहब्बत का इजहार हो गया।

Image credits: our own

साल 2021 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया

बुमराह ने जब BCCI से लंबे वक्त के लिए आराम मांगा, तब उनकी शादी की बात खुलकर सामने आई।

Image credits: our own

सितंबर में पिता बने थे जसप्रीत

4 सितंबर को जसप्रीत के बेटे अंगद का जन्म हुआ था। 

Image credits: our own

घर बैठे कमाएं लाखों ! बड़े काम की हैं ये 7 Jobs

दिवाली की दावत! साउथ की इन 7 मिठाई से कराएं मीठा शगुन

Karwa Chauth पर वर्किंग वुमेन मिनटों में लगाएं 8 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन

Karwa Chauth 2023-करवा चौथ में ऐसी मेहंदी लगाएं, जो पिया के मन को भाए