कटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बर्थडे पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।
कटरीना कैफ न सिर्फ फिल्मों से बल्कि अन्य सोर्स से भी लगातार कमाई बढ़ा रही हैं। कटरीना की टोटल नेटवर्थ हर साल 13 फीसदी बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ महीने का लगभग 30 करोड़ तक कमा लेती हैं। उनकी कमाई का हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही इंस्टा पोस्ट और खुद के ब्रांड से आता है।
कटरीना के पास मुंबई में 2 और लंदन में एक घर है। सभी की कीमत मिलाकर लगभग 35 करोड़ है। कटरीना मुंबई में 4 BHK पेंटहाउस पति विकी कौशल के साथ रहती हैं।
कटरीना के पास ऑडी, मर्सिडीज, ऑडी Q7, रेंज रोवर जैसी करोड़ों की महंगी गाड़ियां हैं। सब की कीमत 5 करोड़ तक की है।
टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार कटरीना के पति विकी कौशल की नेट वर्थ करीब 41 करोड़ है। जबकि कटरीना कैफ की नेट वर्थ 263 करोड़ है। इस हिसाब से कटरीना की नेटवर्थ विकी से 6 गुना ज्यादा है।
कटरीना न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि बिटनेस वुमन भी हैं।उनका खुद का ब्रांड @kaybykatrina है। ब्रांड में वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं। इससे सालाना 12 करोड़ का रेवेन्यू मिलता है।