Lifestyle

पति विकी कौशल से 6 गुना ज्यादा कमाती हैं Katrina Kaif,3 घरों की मालकिन

Image credits: instagram

कटरीना कैफ का जन्मदिन

कटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बर्थडे पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।

Image credits: instagram

13 फीसदी बढ़ रही कटरीना की नेटवर्थ

कटरीना कैफ न सिर्फ फिल्मों से बल्कि अन्य सोर्स से भी लगातार कमाई बढ़ा रही हैं। कटरीना की टोटल नेटवर्थ हर साल 13 फीसदी बढ़ रही है।

Image credits: instagram

महीने में करोड़ो की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ महीने का लगभग 30 करोड़ तक कमा लेती हैं। उनकी कमाई का हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही इंस्टा पोस्ट और खुद के ब्रांड से आता है।  

Image credits: instagram

लंदन के साथ मुंबई में करोड़ों का घर

कटरीना के पास मुंबई में 2 और लंदन में एक घर है। सभी की कीमत मिलाकर लगभग 35 करोड़ है। कटरीना मुंबई में 4 BHK पेंटहाउस पति विकी कौशल के साथ रहती हैं।

Image credits: instagram

महंगी कारों की शौकीन कटरीना

कटरीना के पास ऑडी, मर्सिडीज, ऑडी Q7, रेंज रोवर जैसी करोड़ों की महंगी गाड़ियां हैं। सब की कीमत 5 करोड़ तक की है। 
 

Image credits: instagram

कटरीना और विकी की नेटवर्थ

टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार कटरीना के पति विकी कौशल की नेट वर्थ करीब 41 करोड़ है। जबकि कटरीना कैफ की नेट वर्थ 263 करोड़ है। इस हिसाब से कटरीना की नेटवर्थ विकी से 6 गुना ज्यादा है।
 

Image credits: instagram

बिजनेस वुमन हैं कटरीना कैफ

कटरीना न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि बिटनेस वुमन भी हैं।उनका खुद का ब्रांड @kaybykatrina है। ब्रांड में वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं। इससे सालाना 12 करोड़ का रेवेन्यू मिलता है।
 

Image credits: instagram

भाई की शादी में दिखना अलग ,कॉपी करें Katrina Kaif सी 10 साड़ी डिजाइन

बारिश में मोमोज खाना खतरे की घंटी ! जकड़ सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

कर्वी फिगर पर लट्टू हो जाएगा BF,फॉलो करें Shanaya Kapoor का सीक्रेट

अंबानी वेडिंग में छाए पेस्टल आउटफिट, इन हसीनाओं का लुक रहा खास