पति विकी कौशल से 6 गुना ज्यादा कमाती हैं Katrina Kaif,3 घरों की मालकिन
lifestyle Jul 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कटरीना कैफ का जन्मदिन
कटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बर्थडे पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
13 फीसदी बढ़ रही कटरीना की नेटवर्थ
कटरीना कैफ न सिर्फ फिल्मों से बल्कि अन्य सोर्स से भी लगातार कमाई बढ़ा रही हैं। कटरीना की टोटल नेटवर्थ हर साल 13 फीसदी बढ़ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
महीने में करोड़ो की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ महीने का लगभग 30 करोड़ तक कमा लेती हैं। उनकी कमाई का हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही इंस्टा पोस्ट और खुद के ब्रांड से आता है।
Image credits: instagram
Hindi
लंदन के साथ मुंबई में करोड़ों का घर
कटरीना के पास मुंबई में 2 और लंदन में एक घर है। सभी की कीमत मिलाकर लगभग 35 करोड़ है। कटरीना मुंबई में 4 BHK पेंटहाउस पति विकी कौशल के साथ रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
महंगी कारों की शौकीन कटरीना
कटरीना के पास ऑडी, मर्सिडीज, ऑडी Q7, रेंज रोवर जैसी करोड़ों की महंगी गाड़ियां हैं। सब की कीमत 5 करोड़ तक की है।
Image credits: instagram
Hindi
कटरीना और विकी की नेटवर्थ
टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार कटरीना के पति विकी कौशल की नेट वर्थ करीब 41 करोड़ है। जबकि कटरीना कैफ की नेट वर्थ 263 करोड़ है। इस हिसाब से कटरीना की नेटवर्थ विकी से 6 गुना ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
बिजनेस वुमन हैं कटरीना कैफ
कटरीना न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि बिटनेस वुमन भी हैं।उनका खुद का ब्रांड @kaybykatrina है। ब्रांड में वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं। इससे सालाना 12 करोड़ का रेवेन्यू मिलता है।