Lifestyle

भाई की शादी में दिखना अलग ,कॉपी करें Katrina Kaif सी 10 साड़ी डिजाइन

Image credits: instagram

41 साल की हुईं कटरीना कैफ

16 जुलाई को बॉलीवुड सुपरस्टार कटरीना कैफ जन्मदिन मना रही हैं, जितना वह एक्टिंग के लिए फेमस हैं,उतना ही आउटफिट के लिए ऐसे में हम आपके लिए उनका साड़ी कलेक्शन लाए हैं। 

Image credits: @viralbhayani instagram

फ्लोवर वर्क साड़ी

कटरीना कैफ की फ्लोलर वर्क पेस्टल साड़ी आप शादी-पार्टी के लिए चुन सकती है। बाजार में इस तरह की साड़ी 2-3 हजार में मिल जाएगी कटरानी ने राउंज नेक ब्लाउज हैवी नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram

प्रिंटेड साड़ी

सिंपल लुक चाहिए तो कटरीना कैफ जैसी प्रिंटेड साड़ी को ऑफ्शन बना सकती हैं। बाजार में इससे मिलती-जुलती साड़ी 1 हजार के अंदर मिल जाएंगी,आप प्लेन ब्लाउज संग लुक पूरा करें। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन साड़ी

पिंक सीक्वेन साड़ी में कटरीना फैशन गोल्स दे रही हैं। व्हाइट सीक्वेन वर्क पर तैयार साड़ी के पल्लू में बीट्स लगे हैं,उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram/ Katrina Kaif

गोल्डन साड़ी

हैवी साड़ी की तलाश हैं तो कटरीना की गोल्डन साड़ी चुने। फंक्शन में ये हटकर लगेगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग वी ब्लाउज कैरी किया,जहां पर्ल वर्क है। उन्होंने चोकर नेकलेस संग लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram/ Katrina Kaif

नेटेड साड़ी

नेट साड़ी कभी ऑउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। वॉर्डरोब में कटरीना कैफ जैसी नेट साड़ी जरूर होना चाहिए जिसे आप सीक्वेन-शिमरी ब्लाउज संग टीमअप करें,साथ में सिल्वर इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: instagram/ Katrina Kaif

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं को खूब पसंद आ रहा है,अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं,साथ में न्यूड मेकअप अच्छा लगेगा। 

Image credits: Instagram

थ्रेड वर्क साड़ी

कटरीना कैफ जैसी नेवी ब्लू थ्रेड वर्क किसी भी फंक्शन और पूजा-पाठ में पहन सकती हैं। नजदीकी मार्केट में इस पैर्टन की साड़ी 2 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram

फ्लावर वर्क साड़ी

विंटेज लुक के लिए कटरीना कैफ की फ्लावर वर्क साड़ी चुने। उन्होंने वी नेक पैर्टन पर मैचिंग ब्लाउज और साड़ी कैरी की है जो न्यूली ब्राइड में काफी प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram/Katrina Kaif

बारिश में मोमोज खाना खतरे की घंटी ! जकड़ सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

कर्वी फिगर पर लट्टू हो जाएगा BF,फॉलो करें Shanaya Kapoor का सीक्रेट

अंबानी वेडिंग में छाए पेस्टल आउटफिट, इन हसीनाओं का लुक रहा खास

हीरे से गजरे तक,अनंत-राधिका की शादी में छाई अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल