40 में छाएगा 20 सा निखार,जब फॉलो करेंगी कटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट
Image credits: Instagram
शीशे जितनी क्लियर है कटरीना की स्किन
कटरीना कैफ B Town की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी स्किन शीशे जैसी साफ है फिर भी कटरीना को स्किन का ख्याल रखना पड़ता है।
Image credits: Instagram
स्किन का रखती हैं ख़ास ख्याल
लम्बे शूटिंग स्केड्यूल , हेवी मेकअप की वजह से कटरीना को स्किन का खास ध्यान देना पड़ता है। चलिए जानते हैं कटरीना का स्किन केयर रूटीन।
Image credits: Instagram
गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत
कैटरीना दिन की शुरुआत 2 गिलास गुनगुने पानी से करती हैं। गुनगुना पानी पीने से शरीर के टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं।
Image credits: Instagram
जौ के पानी का सेवन
गुनगुना पानी पीने के बाद कैटरीना एक ग्लास जौ के पानी का सेवन करती है। इससे स्किन शाइनी होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
Image credits: Instagram
फेस मसाज
कटरीना फेस मसाज डेली करती हैं। फेस मसाज से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्किन शाइन करती है। फेस मसाज के लिए कोई भी आयल का इस्तेमाल आप कर सकती है जो आपको सूट करता हो।
Image credits: Instagram
आइस स्क्रब
रोज़ सुबह कटरीना आइस थेरैपी आइस स्क्रब करती है। इससे त्वचा की पफीनेस कम होती है। साथ ही, फ्रेश भी महसूस होता है।