Lifestyle

40 में छाएगा 20 सा निखार,जब फॉलो करेंगी कटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट

Image credits: Instagram

शीशे जितनी क्लियर है कटरीना की स्किन

कटरीना कैफ B Town की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं।  उनकी स्किन शीशे जैसी साफ है फिर भी  कटरीना को स्किन का ख्याल रखना पड़ता है।

Image credits: Instagram

स्किन का रखती हैं ख़ास ख्याल

लम्बे शूटिंग स्केड्यूल , हेवी मेकअप की वजह से कटरीना को स्किन का खास ध्यान देना पड़ता है।  चलिए जानते हैं कटरीना का स्किन केयर रूटीन। 

Image credits: Instagram

गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत

कैटरीना दिन की शुरुआत 2 गिलास गुनगुने  पानी से  करती हैं।  गुनगुना पानी पीने से शरीर के टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं।

Image credits: Instagram

जौ के पानी का सेवन

गुनगुना पानी पीने के बाद कैटरीना एक ग्लास जौ के पानी का सेवन करती है।  इससे स्किन शाइनी होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

Image credits: Instagram

फेस मसाज

कटरीना फेस मसाज डेली  करती हैं।  फेस मसाज से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्किन शाइन करती है। फेस मसाज के लिए कोई भी आयल का इस्तेमाल आप कर सकती है जो आपको सूट करता हो।

Image credits: Instagram

आइस स्क्रब

रोज़ सुबह कटरीना आइस थेरैपी आइस स्क्रब करती है। इससे त्वचा की पफीनेस कम होती है। साथ ही, फ्रेश भी महसूस होता है। 

Image credits: Instagram

Eid ul Adha 2024:जब़ान में जाते ही 'वाह' की आएगी आवाज,ट्राई करें 5 डिश

100 करोड़ की कम्पनी,500 करोड़ नेटवर्थ,Queen Life जीती हैं Deepika

बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan

एक बार देख लीजिए,दीवाना बना देंगे Sharmin Segal के 7 Blouse Design