Lifestyle
न्यूट्रीशन से भरपूर खजूर शेक बना आप ईद में सबका दिल जीत सकती हैं। केले, कुछ खजूर, शुगर और दूध को मिक्स कर स्मूदी खजूर शेक खाने के बाद पिएं।
बकरीद में मटन के बिना सब अधूरा है। अगर आप कबाब या भुना कलेजी जैसी रेसिपी नहीं बनाना चाहते हैं तो अबकी बार मटन कीमा बनाकर सबका दिल खुश कर दें।
खुशबूदार मसालों और चिकन को मैरिनेट कर तैयार बिरियानी खाने की जान होती है। आप अंडे , चिकन आदि का इस्तेमाल कर स्वादिष्ट बिरयानी तैयार कर सकते हैं।
क्रीमी ग्रेवी और फ्राई मीट से बनने वाले मटन कोरमा का स्वाद सालों याद रहता है। इस बकरीद मदन कोरमा जरूर ट्राई करें।
बकरे के कलेजे से तैयार भुनी कलेजी ग्रिल या फिर मसालों के साथ तल कर तैयार करें। आप इसे रुमाली रोटी के साथ खा सकते हैं।
चपली कबाब को आप बकरा ईद में स्टार्ट्स के तौर पर परस सकती हैं। ग्रिल या बेज करके मसालेदार कबाब बनाएं और घर वालों से वाहवाही बंटोरे।
ईद की जान मीठी सेवई मानों त्योहार में मिठास ही घोल देती हो। अगर आप 10 पकवान बनाएं और सेवई छोड़ दें तो यकीन मानिए कि आपकी ईद अधूरी रह जाएगी।
100 करोड़ की कम्पनी,500 करोड़ नेटवर्थ,Queen Life जीती हैं Deepika
बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan
एक बार देख लीजिए,दीवाना बना देंगे Sharmin Segal के 7 Blouse Design
ननद-भाभियां रोककर पूछेंगी दाम, कैरी करें Sonakshi Sinha जैसी जूलरी