लगेंगी सबसे जुदा जब छठ पूजा में पहनेंगी,कीर्ति सुरेश की यह 10 साड़ियां
Hindi

लगेंगी सबसे जुदा जब छठ पूजा में पहनेंगी,कीर्ति सुरेश की यह 10 साड़ियां

Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की स्ट्रिप साड़ी के साथ कीर्ति ने ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर किया है।  यह कलर काफी रॉयल होता है जिसे आप छठ में पहनेंगी तो एकदम जुदा लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

पिंक प्रिंटेड साड़ी

कीर्ति ने पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर लेस लगा हुआ है।कानों में बड़े झुमके कैरी किए हैं आप अगर सिंपल लुक चाहती है तो यह साड़ी छठ पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

व्हाइट कलर की बात ही अलग होती है। नेट की साड़ी पर फुल एंब्रॉयडरी है। कीर्ति ने इसे रोज गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। आप चाहे तो इसके साथ पर्ल ज्वेलरी लगा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रफल   साड़ी

कीर्ति ने लहंगा स्टाइल के रफल साड़ी पहनी है । अगर आप ट्रेडिशनल के साथ कैजुअल और इंडो वेस्टर्न का टच देना चाहती हैं तो यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी

इस  साड़ी में कीर्ति का लुक बिल्कुल सोबर है ना तो उन्होंने कोई ज्वेलरी कैरी किया है ना ही कोई खास मेकअप। आप अपने मन के हिसाब से इस पर ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

चिकन साड़ी

चिकन की साड़ी महंगी होती है लेकिन  लुक एकदम अलग होता है। कीर्ति ने साइड दुपट्टा लिया है जो उनके लुक को रॉयल बना रही है। चिकन के कपड़ों के साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है।
 

Image credits: our own
Hindi

कॉपर साड़ी

इस साड़ी का लुक काफी रॉयल है इसे अगर आप छठ में पहनेंगी तो एकदम महारानी लगेंगी।
 

Image credits: our own
Hindi

पेस्टल नेट साड़ी

पेस्टल नेट साड़ी के साथ कीर्ति ने मोतियों का चोकर और ज्वेलरी कैरी किया है इसकी एंब्रॉयडरी बहुत ही महीन है आप इसे छठ में पहनेगी तो बहुत सुंदर लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

सिल्वर सिक्विन साड़ी

सिक्विन साड़ियां इन दिनों फैशन में है ऑनलाइन यह साड़ियां काफी कम रेट में मिल जाती हैं। यह साड़ियां काफी वाइब्रेंट होती है । छठ पूजा के लिए एकदम परफेक्ट साड़ी है यह।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक स्ट्रिप्ड साड़ी

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। आप इसके साथ चाहे तो ऑक्सिडाइज ज्वैलरी भी मैच कर सकती हैं या फिर ड्रॉप डाउन इयरिंग के साथ पेयर कर सकती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी पर सिक्विन वर्क है। साड़ी का कलर इतना खूबसूरत है कि जब आप इसे छठ पूजा में पहनेंगी तो सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: our own

BMW से ज्यादा अंबानी के गार्डन का किराया,शादी के लिए अमीरों का फेवरेट

Bhai dooj Mehndi Design: खिलेंगे हाथ,भाई दूज पर लगाएं 8 मेहंदी डिजाइन

लोग कहेंगे हुस्न की मल्लिका! जब पहनेंगी तारा सुतारिया के 10 लहंगे

सेलिब्रिटी से कम नहीं गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी,जानें नेटवर्थ