Lifestyle

लोग कहेंगे हुस्न की मलका! जब पहनेंगी तारा सुतारिया के 10 लहंगे

Image credits: our own

सिक्विन  लहंगा

वाइट् कलर के लहंगे पर सिक्विन एंब्रॉयडरी है, तारा ने हैवी चोकर कैरी किया है। सिक्विन के कपड़े आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं । डिजाइनर से आसानी से डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: our own

मॉव लहंगा

मॉव कलर का यह लहंगा ब्राइडल लहंगा है। अगर आप अपनी वेडिंग के लिए लहंगा ढूंढ रही है तो फटाफट अपने टेलर से यह लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: our own

पिंक लहंगा

सिल्क के पिक लहंगे पर सिक्विन का काम है। अगर आप सिंपल लुक के साथ स्टाइलिश में नजर आना चाहती हैं तो यह लहंगा एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

मैरून लहंगा

तारा ने मेरून लहंगे पर पर्पल कलर की चोली मैच किया है। साथ में गले में चोकर और कानों में झुमकी कैरी किया है। इस लहंगे को भी अपने वेडिंग के लिए डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: our own

मस्टर्ड लहंगा

मस्टर्ड कलर के प्रिंटेड लहंगे के साथ तारा ने ड्रॉप डाउन इयररिंग कैरी किया है। इस लहंगे की स्लीव्स रफल्स  है और यही इस लहंगे की खासियत है।

Image credits: our own

मल्टी कलर लहंगा

ब्लैक बेस पर मल्टी कलर के इस लहंगे के साथ तारा ने बटरफ्लाई ब्लाउज पहना है। साथ में रोज गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है। इस लहंगे को पहन कर आप एकदम पटाखा लगेंगी।

Image credits: our own

मजेंटा लहंगा

मजेंटा लहंगे के साथ तारा ने फुल नेक चोकर पहना है। साथ में झुमकी और मांग टीका लगाया है लहंगे के साथ ज्वेलरी भी काफी हैवी है।

 

Image credits: our own

ऑरेंज लहंगा

तारा का यह ऑरेंज लहंगा बेहद खास है इसकी कढ़ाई बहुत ही महीन है। तारा ने इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है आप अगर इस लहंगे को पहनेगी तो अप्सरा लगेंगी।

Image credits: our own

सेलिब्रिटी से कम नहीं गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी,जानें नेटवर्थ

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारों की,चुराएं Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज डिजाइन

देसी लुक में लगेगा तड़का! जब छठ पूजा में पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा की साड़ी

शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार