BMW से ज्यादा अंबानी के गार्डन का किराया,शादी के लिए अमीरों का फेवरेट
lifestyle Nov 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
अमीर लोगों की पहली पसंद बना जियो गार्डन
मुकेश अंबानी का जियो गार्डन वेडिंग वेन्यू के लिए अमीर लोगों की पहली पसंद बना गया है। यहां पर लग्जरी व्यू से लेकर हर एक वो सुविधा उपलब्ध है जो 5 स्टार होटल में होती है।
Image credits: Getty
Hindi
जियो गॉर्डन में हुई अकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी
खास बात ये है कि जियो गार्डन से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी हुई थी। जिसके बाद जियो गार्डन की भव्यता का अंदाजा लगा सकते है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों खास है जियो गार्डन ?
जियो गार्डन बांद्रा में स्थित है। इसे 5 लाख वर्ग फुट में तैयार किया गया है। जिसके आधार पर ये भारत का सबसे बड़े और लग्जरी वेडिंग वेन्यू डेस्टिनेशन है।
Image credits: pinterest
Hindi
अल्ट्रा लग्जरी सुविधाओं से लैस है जियो गार्डन
जियो गार्डन में लग्जरी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यंहा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, होटल, लग्जरी मॉल स्थित है।
Image credits: pinterest
Hindi
जियो गार्डन में स्थित हैं 6 मूवी थियेटर
आपको जानकर हैरानी होगी जियो गार्डन में 6 मूवी थियेटर के अलावा परफार्मिंग आर्ट सेंटर और कॉर्मिशियल ऑफिस स्थित है। जहां का किराया अलग-अलग है।
Image credits: pinterest
Hindi
2000 कारों की पार्किंग की क्षमता
जियो गार्डन यूं ही लोगों की पसंद नहीं है। यहां पर छोटी से छोटी चीज को भव्य तरीके से बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां 2 हजार कारों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कितना है जियो वर्ल्ड का किराया ?
बता दें, जियो वर्ल्ड गार्डन के एक दिन का किराया 20-25 लाख रुपए है। वहीं वेज थाली 1000 जबकि नॉनवेज थाली कीमत 1500 रुपए से शुरू होती है।