Hindi

सेलिब्रिटी से कम नहीं गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी,जानें नेटवर्थ

Hindi

32 साल क्यों अलग हुए नवाज मोदी-गौतम सिंघानिया

इन दिनों नवाज मोदी सिंघानिया का नाम चर्चा में है। उन्हें रेमंड कंपनी के मालिक और पति गौतम सिंघानिया ने तलाक दे दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर कौन है नवाज मोदी सिंघानिया?

नवाज और गौतम सिंघानिया ने 1999 में शादी की थी। दोनों शादी से पहले 8 साल तक लाइव इन रिलेशनशिप में थे।

Image credits: Getty
Hindi

फेमस सॉलिस्टर नादर मोदी की बेटी है नवाज सिंघानिया

आपको जानकर हैरानी होगी की नवाज सिंघानिया भी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता नरेंद्र मोदी एक फेमस सॉलिस्टर रहे हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

पारसी परिवार से हैं नवाज मोदी

नवाज मोदी पारसी परिवार से हैं। लव लाइफ की बात करें या फिर फैमिली लाइफ की दोनों ही अच्छी नहीं रही। जब वे 10 साल की थीं तब माता-पिता का तलाक हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करती हैं नवाज मोदी?

नवाज मोदी मुंबई में फिटनेस और बॉडी लाइफस्टाइल सेंटर चलती हैं। जिसमें योगा डांस और जुंबा से फिट रहने की ट्रेनिंग दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया की दिवाली पार्टी में नवाज को नहीं मिली एंट्री

कुछ दिनों पहले गौतम सिंघानिया ने दिवाली पार्टी दी थी जिसमें शामिल होने के लिए नवाज भी पहुंची थीं लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
 

Image credits: Getty
Hindi

घटना के एक दिन बाद गौतम सिंघानिया ने किया तलाक का ऐलान

इस घटना के एक दिन बाद ही गौतम सिंघानिया ने एक्स पर ॉपत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की ऑफिशियल जानकारी साझा की थी।
 

Image credits: Getty
Hindi

लंबे वक्त से दोनों की रिश्तो में था तनाव

एक इंटरव्यू में गौतम सिंघानिया ने कहा था शादी के बाद एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं, कयास थे दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और यह सच हुआ। आखिरकार दोनों अलग हो गए। 

Image credits: Social media

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारों की,चुराएं Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज डिजाइन

देसी लुक में लगेगा तड़का! जब छठ पूजा में पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा की साड़ी

शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार

लगेंगी स्टाइलिश -भाई दूज में कॉपी करें रश्मिका मंदाना के फैशन टिप्स