Hindi

फूफी जान कहेंगी माशाअल्लाह, ईद में पहने कीर्ति सुरेश के कुर्ता सेट

Hindi

शरारा सेट

समर्स के लिए यह कॉटन कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है।इसका कलर भी बहुत ही प्यारा है। कीर्ति ने इस पर मोजड़ी पहनी है ईद में इस आउटफिट को आप ट्राई कर सकते हैं शानदार लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया कुर्ता सेट

फ्यूशिया कलर के कुर्ता सेट पर बॉटल ग्रीन दुपट्टा है। कंट्रास्ट लुक सूट की खूबसूरती में जाकर कर रहा है। कीर्ति ने इस पर पर इयररिंग पहनी है।  आप चाहे तो चांद बाली भी पहन सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन सिल्क कुर्ता सेट

ईद के लिए यह सूट एकदम परफेक्ट है आप चाहे तो इस पर मैचिंग दुपट्टा भी करी कर सकती हैं। इस सूट पर ग्रीन कलर की कुंदन इयररिंग बहुत ही प्यारी लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

येलो कुर्ता सेट

गर्मियों में पीला रंग बहुत ही सुंदर लगता है। कीर्ति ने बालों को खुला रखा है आप चाहे तो पोनी भी बना सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक प्रिंटेड कुर्ता शरारा सेट

शरारा सेट इस वक्त ट्रेंड में है। ईद में इस कुर्ता सेट को रीक्रिएट कर सकती हैं इसको पर सेट का कॉपी आपको मिंत्र मीशो और अमेजॉन पर कम रेट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

लाइम ग्रीन कुर्ता सेट

समर्स के हिसाब से लाइम ग्रीन कलर भी आंखों को ठंडक देता है कीर्ति का यह सूट काफी एलिगेंट लग रहा है। Myntra पर इस सूट की कॉपी आसानी से मिल जाएगी 

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक अनारकली कुर्ता सेट

ब्लैक कलर बहुत रॉयल होता है जो हर मौसम में अच्छा लगता है कीर्ति ने एंब्रोइडर अनारकली पहना है। ईद में इस आउटफिट का डिज़ाइन री क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

कॉकटेल पार्टी में लग जाएगी आग,ट्राई करें खुशी कपूर के ये आउटफिट

इन 5 कारणों से किडनी हो सकती है खराब, जल्द दें इन पर ध्यान

36 की उम्र लगेंगी 26 की,स्टाइल करें Munmun Dutta के 10 Lehenga

Kiara-Katrina नहीं इस हीरोइन ने शादी में पहना 90 लाख का लहंगा