36 की उम्र लगेंगी 26 की,स्टाइल करें Munmun Dutta के 10 Lehenga
Hindi

36 की उम्र लगेंगी 26 की,स्टाइल करें Munmun Dutta के 10 Lehenga

मल्टीकलर लहंगा डिजाइन
Hindi

मल्टीकलर लहंगा डिजाइन

मुनमुन दत्ता मल्टीकलर लहंगे में अप्सरा लग रही हैं। घर में शादी है तो ऐसा लहंगा ब्रालेट ब्लाउज संग वियर कर सेसी लुक पा सकती हैं। हैवी बन और मिनिमल जूलरी आउटफिट के साथ खिलेगी।

Image credits: insta
आइवरी वर्क लहंगा
Hindi

आइवरी वर्क लहंगा

पिंक आइवरी लहंंगा भी पार्टी वेडिंग के लिए बेस्ट च्वाइस है। ये पेस्टल कलर होने के साथ यूनिक है। जिसमें पर्ल वर्क है। आप एमराल्ड ज्वेलरी के साथ इसे टीमअप कर फ्यूजन लुक क्रिएट करें। 

Image credits: insta
फ्लोरल प्रिंट लहंगा डिजाइन
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट लहंगा डिजाइन अफॉर्डेबल होने के साथ गजब का लुक देता है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा अटायर उतना खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

पोल्का डॉट प्रिंटेड साड़ी

पोल्का डॉट प्रिंटेड साड़ी खूब ट्रेंड में है। गर्मियों के लिए इस साड़ी को च्वाइस बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और झुमकी के संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: insta
Hindi

रफल साड़ी

मुनमुन दत्ता की लेयर्ड रफल साड़ी भू यूनिक दिखने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप सीक्केन या शिमरी ब्लाउज संग इसे वियर कर कर सकती है। साड़ी हैवी तो जूलरी मिनिमल रखें।

Image credits: insta
Hindi

हैवी रेड लहंगा

न्यूली मैरिड हैं तो मुनमुन दत्ता के इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने लाइट पिंक-रेड कलर लहंगा वियर किया है। उन्होंने स्टाइलिश दिखने के लिए इयररिंग्स पहनें है। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड साड़ी

कम पैसों में सुंदर दिखना है तो बबीता जी जैसी डबल शेड साड़ी पहनें। इसे आप मैचिंग और कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज संग वियर ग्लैम लुक पा सकती हैं। ओपन स्ट्रेट हेयर आउटफिट संग जंचंगे। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी साड़ी

अगर आपके हैवी बनारसी साड़ी है तो उसे आप बबीता जी के तरह सीधे पल्लू में लेकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। मैचिंग बैगल्स और हैवी जूलरी अटायर को और ग्रेसफुल बनाएगी। 

Image credits: insta

Kiara-Katrina नहीं इस हीरोइन ने शादी में पहना 90 लाख का लहंगा

हल्दी में सुरभि चंदना की तरह येलो नहीं बल्कि पहनें ये पेस्टल कलर

Office में स्टाइल रहेगा बरकरार,पहनें Ananya Panday के Summer Outfits

रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग