Lifestyle

कॉकटेल पार्टी में लग जाएगी आग,ट्राई करें खुशी कपूर के ये आउटफिट

Image credits: instagram

कॉकटेल पार्टी के लिए खुशी कपूर के बेस्ट आउटफिट

अपने वॉर्डरोब में ओकेजन के हिसाब से ड्रेस रखना बहुत जरूरी है। अगर आप कॉकटेल पार्टी में जाना चाहती हैं तो खुशी कपूर के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

येलो मिनी लेंथ ड्रेस में हॉट खुशी कपूर

खुशी कपूर की ये ड्रेस लक्जरी लेबल Zimmermann की है। इस ड्रेस की कीमत ₹1,45,585 है। येलो मिनी लेंथ ड्रेस आप ऑनलाइन 1 से 2 हजार की कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram

रेड हॉट ड्रेस में खुशी कपूर

खुशी कपूर ने रेड हॉट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। साथ में स्टड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से लुक कंप्लीट किया है। Satin Dress कॉकटेल पार्टी में अलग ही लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

मल्टीकलर ऑफशोल्डर नेट ड्रेस

खुशी कपूर ने ऑफ शोल्डर मल्टीकलर नेट ड्रेस पहना हुआ है। ये लुक फ्रॉक जैसा है। आप अपने पसंद का नी लेंथ ऑफ शोल्डर नेट ड्रेस भी कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक के साथ शिमर गोल्डन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में अगर आपको कुछ शिमरी लुक चाहिए तो खुशी कपूर की ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसका हॉल्टर नेक खुशी के लुक को हॉट बना रहा है। पिंक सैंडिल लुक कंप्लीट कर रही हैं।

Image credits: instagram

सिंपल व्हाइट satin dress

अगर आपको कॉकटेल पार्टी में सिंपल बट सोबर लुक चाहिए तो आप खुशी कपूर के नी लेंथ सिंपल व्हाइट ड्रेस को भी चूज कर सकती हैं। साथ में ब्लैक हाई हील सैंडल लुक में जान जान देगी। 
 

Image credits: instagram

Sequined dress में खुशी कपूर

अगर आपको गोल्ड या सिल्वर सिक्विन ड्रेस नहीं पसंद तो कुछ अलग ट्राय करें। लाइट कलर के Sequined dress  के साथ भी आप कॉकटेल पार्टी में एकदम कमाल लगेंगी। 

Image credits: instagram

इन 5 कारणों से किडनी हो सकती है खराब, जल्द दें इन पर ध्यान

36 की उम्र लगेंगी 26 की,स्टाइल करें Munmun Dutta के 10 Lehenga

Kiara-Katrina नहीं इस हीरोइन ने शादी में पहना 90 लाख का लहंगा

हल्दी में सुरभि चंदना की तरह येलो नहीं बल्कि पहनें ये पेस्टल कलर