खूबसूरती में अनुष्का-आथिया को भी मात देती है इस क्रिकेटर की पत्नी
Hindi

खूबसूरती में अनुष्का-आथिया को भी मात देती है इस क्रिकेटर की पत्नी

बेहद हसीन हैं केशव महाराज की पत्नी
Hindi

बेहद हसीन हैं केशव महाराज की पत्नी

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज की पत्नी लेरिशा साउथ अफ्रीका में खूब पॉपुलर है उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन भी मात खा जाती है।

Image credits: instagram
अप्सरा लगती हैं लेरिशा
Hindi

अप्सरा लगती हैं लेरिशा

केशव महाराज की पत्नी लेरिशा खूबसूरती में अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी को भी पीछे छोड़ती है वह खूबसूरत होने के साथ टैलेंटेड भी है।

Image credits: instagram
प्रोफेशनल डांसर है लेरिशा
Hindi

प्रोफेशनल डांसर है लेरिशा

केशव महाराज की पत्नी लेरिशा प्रोफेशनल ब्यूटीशियन होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो शेयर करती हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

पहली नजर में हो गया था प्यार

केशव महाराज और लेरिशा पहली बार एक पार्टी में मिले थे। 2018 में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

Image credits: instagram
Hindi

केशव महाराज ने घर में नहीं बताई बात

केशव महाराज ने लेरिशा के साथ रिलेशन की बात कई सालों तक घर से छुपाकर रखी और दोनों गुप-चुप तरीके से मिलते रहे।

Image credits: instagram
Hindi

केशव की मम्मी को लेरिशा ने किया इंप्रेस

लेरिशा ने केशव महाराज की मां के जन्मदिन पर कथक डांस कर उनको इंप्रेस किया था जिसके बाद केशव की मां ने शादी के लिए हां कर दी थी।
 

Image credits: instagram
Hindi

पेट लवर हैं लेरिशा

सोशल मीडिया अकाउंट पर लेरिशा आए दिन जानवरों के साथ वीडियोज-फोटोज शेयर करती रहती हैं। जिससे साफ पता लगता है वह पेट लवर हैं। 
 

Image credits: instagram

Antilia से कम नहीं ईशा अंबानी का घर 'गुलिता' नौकरों के लिए...

कर्वी फिगर पर Sexy लगेंगे Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज डिजाइन

इन 7 सात सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी हुस्न परी, जरूर करें Try

इस देश में लगता दुल्हन बाजार,पैसा देकर बीवी खरीदते हैं लोग