फैंस के दिलों की धड़कन कियारा आडवाणी 31 जुलाई को बर्थडे मना रही है। आज वह 33 साल की हो गई हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका सूट कलेक्शन लाए हैं जिसे राखी 2024 पर ट्राई करें।
शरार शेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप भी कियारा से हैवी वर्क हॉल्टर नेक शॉर्ट कुर्ती को कंट्रास्ट शरारा के साथ टीमअप कर रक्षाबंधन 2024 पर फैशनेबल लग सकती हैं।
राखी 2024 पर आप कियारा आडवाणी का चिकनकारी प्लाजो सेट ट्राई करें। ये ऐलिगेंट लुक देने के लिए बेस्ट है। आप बंधनी दुपट्टे और ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे रिक्रिएट करें।
मिरर वर्क पर कियारा आडवाणी का अनारकली सूट प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल में रॉयलिटी का तड़का लगाना है तो आप इसे चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकेलस प्यारा लगेगा।
हॉल्टर नेक पर कियारा आडवाणी की ये कुर्ती प्यारी लग रही है। अगर ऐसी कुर्ती चाहती हैं जो राखी के साथ ऑफिस मे भी पहन सकें तो इसे चुनें। साथ में स्टड या हुकप्स इयरिंग्स प्यारे लगेंगे।
ब्लू गोल्डन वर्क पर कियारा आडवाणी की ये कुर्ती भी आप रक्षाबंधन पर ट्राई करें। जहां नेक को डीप रखा गया है। आप भी हैवी चांदबालियों के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी मल्टीकलर स्लिट कुर्ती संग कियारा आडवाणी ने गरारा वियर किया है। आप रक्षाबंधन के इसे किसी भी ओकेजन फंक्शन पर भी वियर कर सकती हैं।
हैवी वर्क पर सूट की तलाश है तो कियारा आडवाणी का रॉयल ब्लू सूट चुनें। जहां सिल्वर एंब्रॉयडरी की हई है। उन्होंने मिनिमल मेकअप और कस्टमाइज हैंडबैग संग लुक पूरा किया है।