काफी कम लोगों को पता होगा कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पूरी उम्र शादी क्यों नहीं की?
महज 13 साल की उम्र में लता मंगेशकर के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई, जब उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की मौत हो गई। फिर कभी शादी के बारे में नहीं सोचा।
लता मंगशेकर की बहन मीनाताई मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दीदी हम लोगों को छोड़कर दूर नहीं जाना चाहती थी। इसलिए कभी शादी नहीं की।
लता मंगेशकर के पांच भाई-बहन थे। उनमें मीना खांडिकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर के अलावा हृदयनाथ मंगेशकर शामिल हैं। वह सभी भाई और बहनों से बड़ी थीं।
लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र से ही सिंगिंग शुरु कर दी थी। 9 साल की उम्र में पहला स्टेज परफार्मेंस दिया।
लता मंगेशकर ने बेहतरीन क्लासिलक सिंगर और थियेटर एक्टर पिता दीनानाथ मंगेशकर से गाने की ट्रेनिंग ली थी।
लता मंगेशकर ने 20 भाषाओं में करीबन 30 हजार गाने गाए। उन्हें ढेरो अवार्ड्स भी मिले।
लता मंगेशकर बालाजी की भक्त थीं और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 10 लाख रुपये दान देने की ख्वाहिश थी। जीते जी न हो सका। पर मौत के 611 दिन बाद उनकी यह इच्छा पूरी की गई।