स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ताउम्र क्‍यों नहीं की शादी?
Hindi

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ताउम्र क्‍यों नहीं की शादी?

कम लोगों को पता होगी यह राज की बात
Hindi

कम लोगों को पता होगी यह राज की बात

काफी कम लोगों को पता होगा कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पूरी उम्र शादी क्यों नहीं की?

Image credits: instagram
13 साल की उम्र में पिता की मौत
Hindi

13 साल की उम्र में पिता की मौत

महज 13 साल की उम्र में लता मंगेशकर के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई, जब उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की मौत हो गई। फिर कभी शादी के बारे में नहीं सोचा।

Image credits: our own
लता की बहन ने कही थी ये बात
Hindi

लता की बहन ने कही थी ये बात

लता मंगशेकर की बहन मीनाताई मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दीदी हम लोगों को छोड़कर दूर नहीं जाना चाहती थी। इसलिए कभी शादी नहीं की।

Image credits: instagram
Hindi

ये हैं लता मंगेशकर के भाई-बहन

लता मंगेशकर के पांच भाई-बहन थे। उनमें मीना खांडिकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर के अलावा हृदयनाथ मंगेशकर शामिल हैं। वह सभी भाई और बहनों से बड़ी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

5 साल की उम्र से सिंगिंग

लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र से ही सिंगिंग शुरु कर दी थी। 9 साल की उम्र में पहला स्टेज परफार्मेंस दिया। 

Image credits: instagram
Hindi

पिता से ली ट्रेनिंग

लता मंगेशकर ने बेहतरीन क्लासिलक सिंगर और थियेटर एक्टर पिता दीनानाथ मंगेशकर से गाने की ट्रेनिंग ली थी। 

Image credits: instagram
Hindi

20 भाषाओं में 30 हजार गाने

लता मंगेशकर ने 20 भाषाओं में करीबन 30 हजार गाने गाए। उन्हें ढेरो अवार्ड्स भी मिले। 

Image credits: instagram
Hindi

अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश

लता मंगेशकर बालाजी की भक्त थीं और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 10 लाख रुपये दान देने की ख्वाहिश थी। जीते जी न हो सका। पर मौत के 611 दिन बाद उनकी यह इच्छा पूरी की गई।
 

Image credits: instagram

होटल में वेटर थी यह लड़की ! मलाइका माधुरी का डांस है इसके आगे फेल

शहंशाहों जैसा रहन सहन , महलों जैसे घर में रहते हैं ओवैसी !

क्या है MS Dhoni की बेटी जीवा के नाम का मतलब? जानें

अनंत अंबानी की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, सामने आया वेन्यू