पति कहेंगे "बड़ी सुंदर दिखती हो "स्टाइल करें लावण्या त्रिपाठी की साड़ी
lifestyle Feb 06 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
सेक्विन साड़ी
किटी पार्टी में जाना है तो लावण्या की सेक्विन साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। मीशो पर ये साड़ी आराम से 1000 रूपये में मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
पर्पल बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है, जो परम्परा और रॉयल्टी का कॉकटेल होती है , इसे पारम्परिक ज्वेलरी के साथ कैरी करें ससुराल के लोग नज़र उतरेंगे।
Image credits: our own
Hindi
पिंक सिल्क साड़ी
पिंक कलर की इस साड़ी को कैरी कर के आप बहुत ग्रेस फूल लगेंगी। सिल्क की साड़ी के साथ मोतियों की ज्वेलरी पेयर करें एक दम राजकुमारी लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन सिल्क साड़ी
लावण्या ने सैप ग्रीन साड़ी पहनी है जिसपे गोल्डन ज़री का काम है। जुड़े में गजरा लगा कर लुक को कम्प्लीट कीजिये एक दम सुंदर भारतीय नारी लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
मैरून सेक्विन साड़ी
सहेली की सगाई के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहने शानदार लगेंगी
Image credits: our own
Hindi
रेड ऑर्गेंजा साड़ी
रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में गोल्डन शेड है , लावण्या ने हेवी चोकर कैरी किया है , मिनिमल मेकअप में लुक को कम्प्लीट किया है। इस लुक में आप बहुत रॉयल लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
वाइट एम्ब्रॉइडरेड साड़ी
वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर फाइन एम्ब्रॉयडरी है। लावण्या की तरह आप भी इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी पेयर करें एक दम परी लगेंगी।